जनता से जुड़े मुद्दे उठाना हमारी सदैव प्राथमिकता रही है । शनिवार, 2 मई को हमने जनता की आवाज उठाते हुए शीर्षक
" प्रशासन से उज्जैन की जनता कर रही है मांग, कोरोना महामारी से बचाने के लिए की जाए नगर पूजा"(लेखक मिलिन्द्र त्रिपाठी ) से मुख्य कवरेज प्रकाशित किया था । जिसे ट्विटर द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान, उज्जैन कलेक्टर ,कमिश्नर आदि को टैग करते हुए प्रशासन को अवगत कराया था । यही कवरेज रविवार सुबह संपादक संजय बमने ने कलेक्टर के निजी नम्बर पर वाट्स एप किया था । जिसके चंद घण्टे बाद प्रशासन ने सज्ञान लेते हुए जनता की मांग को स्वीकार कर रविवार दिनांक 3 मई को नगर पूजा की गई । जिसका जनता ने आज सोशल मीडिया पर आभार भी माना ।