कोरोना से मौत कलेक्टर एसपी जिम्मेदार तो नेता क्यो नही ? डरपोक नेता असली दबंग कलेक्टर से सीखे दबंगाई क्या होती है
उज्जैन में कोरोना का कहर जारी है । संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बड़ा है । चारो तरफ शहर की जनता में भय व्याप्त है । कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में ओर मृत्यु दर में आई तेजी के कारण दो बड़े अधिकारी कलेक्टर एवं एसपी का तबादला कर दिया गया है । कलेक्टर के जाने से जहां जनता में कोई नाराजगी नही थी वही एसपी के जाने से सोशल मीडिया पर जनता उनके समर्थन में खड़ी नजर आई। चलिए एक पल को मान लेते है कि एसपी एवं कलेक्टर की जिम्मेदारी थी तो क्या ऐसी ही जिम्मेदारी यहां के चुने हुए नेताओं की नही है...? उनका ट्रांसफर कब किया जाएगा...? या उन पर कार्यवाही कब की जाएगी...? क्या राइट टू रिकॉल का ऑप्शन उज्जैन में लागू कर दिया जाए जिसके तहत चुने हुए नेता यदि सही काम न करें तो जनता उन्हें पद से हटा सकती है...? क्या गैरजिम्मेदाराना नेताओ को 5 साल जनता को जबरदस्ती झेलना होगा...? क्यो न उज्जैन में नेताओं की जवाबदारी तय की जाए...? उज्जैन के नए कलेक्टर के एक फोटो ने आज मुझे उनके प्रति सम्मान दोगुना करने पर मजबूर कर दिया । जिससे उज्जैन के डरपोक नेताओं को सबक लेना चाहिए । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के कोरोना वार्ड में पहुंचे और उन्होंने वहां कोरोना मरीजों से मुलाकात कर उनके हाल चाल जाने  । जिले के कप्तान कलेक्टर आशीष सिंह ने लोगों के मन से डर भगाने के लिए स्वयं  पी पी ई  किट पहना और  आर डी गार्डी  मेडिकल कॉलेज के कोरोनावायरस पॉजिटिव  वार्ड में  पंहुच गए  । वहां जाकर उन्होंने भर्ती  52  पॉजिटिव मरीज   जिनमे  बच्चे ,  जवान  व  बुजुर्ग  शामिल  है  के  हाल-चाल पूछे ।उनकी स्वास्थ्य  सम्बंधित  तकलीफों  को जाना ।कलेक्टर ने  मरीजो से  कहा कि वे   डरे  नही  जल्द ही इस लड़ाई को जीत जाएंगे। इस लड़ाई में  स्वयं  को अकेला नहीं समझे , कलेक्टर , चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ  उनके साथ खड़ा है । संभवत: किसी जिला कलेक्टर ने पहली बार कोरोना पोजिटिव  वार्ड  में मरीजों के साथ एक घंटा बिताया।सोशल मीडिया पर अपने चमचों से अपने आपको दबंग कहलाने वाले नेता किस बिल में छुपकर बैठ गए है...? क्या केवल ए.सी.( AC ) रूम में बैठकर वीडीयो चैट करने के लिए ही जनता ने चुना है...? क्या 45 की मौत के बाद नेताओं को आरडी गार्डी का दौरा नही करना चाहिए...? उज्जैन में आप चाहे कितने ही दल बुला लो वो 45 मृत लोगो को जिंदा नही कर सकते...? उनके घर वाले एवं उज्जैन की जनता कभी भी उज्जैन के नेताओं को माफ नही करेगी...?  वही अनेकों कोरोना संक्रमित मरीज आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के नाम से डरे हुए है । उनका कहना है हमे आरडी गार्डी नही जाना अरबिंदो भेजो । लेकिन फिर भी नेताओं की मेहरबानी से आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के मुखिया डॉ महाडिक अभी तक बचे हुए है । कल एक ओर नया काला अध्याय भी आरडी गार्डी के नाम के साथ जुड़ गया वहां भर्ती कोरोना मरीज जब ठीक होकर घर जाने के लिए तैयारी कर रहें थे जैसे ही वो लोग अपना एंड्राइड मोबाइल फोन लेने स्टॉफ के पास गए स्टॉफ ने फोन गुम होने की जानकारी उन्हें दी सोचिये इस मेडिकल कॉलेज की हालत क्या होगी...? जो एक मोबाइल नही सँभाल पा रहा वो कैसे कोरोना जैसी बीमारी को सँभाल पायेगा...? यहां के डॉक्टर स्टॉफ चीखते रहें कि हमे दोयम दर्जे की किट दी गयी है लेकिन उनकी किसी ने नही सुनी अब आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का एक डॉक्टर ही कोरोना संक्रमित पाया गया है । उसने कितने लोगों का उपचार किया...? कितने लोगों के संपर्क में आया उसकी जांच की जा रही है । वही एक और खुलासा हुआ है भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की मौत के बाद आई उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है । तो फिर सबसे बड़ा सवाल उनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनकी मौत किस कारण से हुई है...,? शहर की जनता में यह चर्चा का विषय बना हुआ है । वही आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की घोर लापरवाही ओर एक विधायक द्वारा वहां की जांच रिपोर्ट पर सवालिया निशान लगा देने से वहां की लैब की जांच रिपोर्ट को भी अन्य लैब में वेरिफिकेशन करने की मांग उठने लगी है...? आज पुलिस विभाग की एक पहल भी तारीफे काबिल है कि आपके आस-पास यदि कोई व्यक्ति चोरी छुपे बाहर से आकर रह रहा हो तो आप एसपी के नम्बर एवं पुलिस विभाग व अधिकारियों के नम्बर पर उसकी सूचना वाट्स एप कर सकते है । आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं आपको प्रमाण पत्र तथा 500 रु का पुरस्कार भी दिया जाएगा । इसमें जनता से हमारा एक ओर आग्रह है यदि आपके आस-पास कोई व्यक्ति अत्यधिक बीमार दिखे जिसमे कोरोना के लक्षण दिखे तो उसकी भी सूचना आप पुलिस को अवश्य दीजिये लोग बीमारी के भय से अपना इलाज नही करा रहे है मृत्यु पश्चात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है । इतने दिनों में उनके संपर्क में रहने से उनके पूरे घर-परिवार-नजदीकी संबधियों के संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है । कृपया इस समय आप जिम्मेदार नागरिकों का फर्ज निभाये । पुलिस एवं प्रशासन की मदद कीजिये यह शहर हित मे बेहद जरूरी है । सूचना मनोज कुमार सिंह, एसपी (7587623185) , रूपेश कुमार द्विवेदी, एएसपी (7049118510), अमरेंद्र सिंह, एएसपी (7587637110), प्रमोद सोनकर, एएसपी क्राइम (7587624293) को दर्शाए गए नम्बरो पर दी जा सकती है।

(उक्त लेख में लिखी गई सभी बातें एवं जानकारी आमजन के सोशल मीडिया पोस्ट एवं वाट्स एप ग्रुप पोस्ट पर बातचीत से ली गयी है । इसमें लिखे गए शब्द एवं मांग आमजन द्वारा की गई है ।) 

(उक्त लेख के किसी भी हिस्से को लेखक की सहमति के बिना कॉपी करना गैरकानूनी है ,कॉपी करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी "सेतु संकल्प")


लेखन एवं संकलन मिलिन्द्र त्रिपाठी