खिलाफत करने वाले नर्सिंग स्टॉफ से ले रहा बदला
यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की स्वछ छवि को धूमिल करने में लगे
चीन से चला कोरोना वायरस अब उज्जैन में अपने पैर पसार रहा है । नए-नए क्षेत्र में लोग कोरोना संक्रमित हो रहें है जो चिंता का विषय है । मेरे क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गयी थी मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया है । आरडी गार्डी का ख़ौफ़ इतना की लोग घर मे रहकर मरना पसन्द कर रहें है लेकिन कोरोना के लक्षण दिखने पर भी आरडी गार्डी जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहें है । ऐसे में सिर्फ कलेक्टर को बदल देने भर से कुछ नही होने वाला । बड़नगर के विधायक की बात गौर करने लायक है उन्होंने कहा आरडी गार्डी पर भरोसा नही है न ही वहां की जांच रिपोर्ट पर कोई भरोसा है । छह दिन पहले विधायक व उनके बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी अब 6 दिन बाद विधायक व उनके बेटे की रिपोर्ट प्री पॉजिटिव आई है । केवल नाम भेजा गया है कोई कागज नही दिए गए है । आरडी गार्डी की जगह अहमदाबाद में जांच होनी चाहिए आरडी गार्डी की रिपोर्ट पर कोई भरोसा नही किया जा सकता है । आज मेरी आरडी गार्डी के नर्सिंग स्टॉफ से बात हुई मेने उनसे सुविधाओं के बारे में बात की उनका कहना है कुछ दिन पूर्व हमने हमारी मांग के वीडीयो बनाकर आपको दिए थे जिसके वायरल होने से प्रशासन ने सोजान सिंह रावत सर की नियुक्ति आरडी गार्डी में कर दी उन्होंने आते ही हमारी अनेक परेशानी दूर कर दी केवल वेतन को लेकर ही अभी कुछ कदम नही उठाया गया है । हम सबने आरडी गार्डी में फैली अव्यवस्थाओं पर जो वीडियो बनाये थे ओर सांकेतिक आंदोलन किया था । डॉ महा डील को यह सब रास नही आया । उसने हमारे ऊपर प्रेसर बढाने के लिए नया पैंतरा आजमाया है । 6 दिन ड्यूटी के बाद हम लोगो को क्वाराइनटाइम किया जाना अनिवार्य है 14 दिन की अवधि को पहले 7 दिन किया गया । अब डॉ महा डील 7 दिन तो छोड़ो एक दिन तक के लिए हमे क्वाराइनटाइम के लिए नही छोड़ रहा है । वो बदला लेने के लिए बन्द वार्ड में हमारी ड्यूटी लगा रहा है । कोरोना वार्ड में 6 दिन ड्यूटी करने पर हम थकान के कारण चूर-चूर हो जाते है । 7 वे दिन वो हमें आराम न देकर अन्य खाली वार्ड में तैनात कर रहें है।विरोध करने पर वेतन काटने की धमकी ओर कोरोना के बाद सब नार्मल हो जाने की स्थिति में देख लेने की धमकी देते है । कोरोना वार्ड में ड्यूटी करते समय किट पहनने से हम पसीना-पसीना हो जाते है । जिसके तत्काल पानी की बेहद प्यास लगने पर पानी पीने के कारण हम स्वयं अंदर ही अंदर बीमार हो रहें है । लेकिन हमें मशीनों की तरह झोंक दिया गया है कोई मदद नही कर रहें है । कल कुछ विपक्षी जब महा डील के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने गए तो उन पर प्रकरण दर्ज कर लिया क्योकि वो विपक्षी दल के थे तुम्हारी राजनीतिक दुश्मनी है करो प्रकरण दर्ज पर जरा सोशल मिडीया तो झांक कर देख लो उज्जैन की जनता ने हजारों पोस्ट डाल रखी है महा डील के खिलाफ तुम जनता की आवाज क्यो नही सुन रहें हो...?
आज मौत का आंकड़ा 40 हो गया है अभी भी यहां के नेताओं के सिर्फ वीडियो ही सुनने को मिल रहा है । कोई कह रहा है अरबिंदो में व्यवस्था की जाएगी । तो भाई अभी तक क्यो नही की गई...? ये जो 40 मर गए यह क्या आपके दुश्मन थे...? इन बेचारों को बचाने कोई टीम क्यो नही आई...? 2 महीने बाद याद क्यो आ रही है...? कोई कह रहा है मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कोई कह रहा है उनसे फोन पर बात हुई...? अरे मुख्यमंत्री जी को सब पता है वो उज्जैन को अपना दूसरा घर बता चुके है । तुम्हे उन्हें बताने की जरूरत नही पर क्या तुमने उन्हें ये बताया कि डॉ महा डील पर कार्यवाही नही हो रही है...? क्या तुमने ये बताया कि बाबूलाल जैन पर आरोप लग रहे है कि वो डॉ महा डील को बचा रहें है जिससे पार्टी और सी एम की छवि धूमिल हो रही है...? तुमने ये बताया कि हम आज तक आरडी गार्डी झांकने नही गए कि वहां हो क्या रहा है...? क्या तुमने ये बताया कि जनता में आक्रोश है डॉ महा डील पर कार्यवाही न होने से...? क्या तुमने ये बताया कि हमारे नेता शासन द्वारा भेजी गयी सामग्री के साथ फोटो खिंचवा कर गरीबो की मदद कर रहें है...? क्या तुमने ये बताया कि हमने उज्जैन की कोरोना से मृत्यु दर बढ़ने का इंतजार किया । जब तक तो हम पूड़ी नुक्ती तलने बाटी सेकने में लगे रहें...? क्या तुमने ये बताया कि आरडी गार्डी के डॉ ,स्टाफ ,कर्मचारी गायब है...? क्या तुमने ये बताया कि अधिकांश निजी चिकित्सक अपने क्लिनिक बन्द करके घर बैठे है...? क्या तुमने ये बताया कि आरडी गार्डी में कोरोना मरीजों पर कल केमिकल छिड़क दिया गया...? क्या तुमने ये बताया कि अपनी पार्टी का बॉडी बिल्डर पार्षद जो रोज योग व्यायाम करता था जिसकी लगभग उम्र मात्र 50 थी वो मर गया लेकिन महा डील का भाई 85 साल का था अनेकों रोगों से जकड़ा हुआ था वो बच गया...? क्या तुमने ये बताया कि सरकार ने कोरोना योद्धाओं के लिए जो सुविधा दी है आरडी गार्डी वाले उनका लाभ अपने स्टाफ को नही दे रहें...? क्या तुमने यह बताया कि डॉ महा डील के खिलाफ तुम मुहं सील कर बैठे रहें...? क्या तुमने ये बताया कि तुमसे ऊंची पहुंच डॉक्टर महा डील की है तुम कलेक्टर बदला सकते हो पर डॉ महा डील का कुछ नही कर सकते...? क्या तुमने ये बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नही करने पर तुमने जनता को कितना जागरूक किया...? केवल घर मे रहकर सुझाव देना मात्र ही तुम्हारा धर्म नही है...? जनता मर रही है उसे बचाने के लिए कुछ तो करो...? तुम्हारे चमचे नही बताएंगे कि तुम क्या गलत कर रहें हो...? वो तो तुम्हारी हर हां में हां करेंगे...? आखिर उनको तुमसे ठेके चाहिए...? जरा जनता के बीच जाओ जैसे चुनाव में गए थे...? पूछो कैसे हो आप लोग...? तुम कुछ खाने को देना लेकिन फोटो मत खिंचवाना...? वीडियो मत बनवाना...? क्या तुम तुम्हारी जेब से दे रहें हो सब जनता का ही है तुम जनसेवक हो उनकी सेवा करके कोई अहसान नही कर रहें हो...? जनता के दिये टेक्स से ही सब आ रहा है तुम्हारा वेतन भी ओर खर्च भी...? फिर भी अहसान ऐसे बताते हो जैसे रोज के 1 लाख भोजन पैकेट बाँट दिए...? अनेक समाजिक संस्था है उज्जैन में जनता ने देखा है उनके मेसेज में लिखा आता था तुम उनको कहते थे फिर वो भोजन वितरण करते थे...? तुम क्या कस्टमर केयर हो...? जो काम आने पर उसका ट्रांसफर कर रहें थे...? अभी भी वक्त है सुधर जाओ...? अन्यथा नतीजे भयावह होंगे...? बुरा लगेगा कड़वी दवा ही असर करती है...? दिल दुखा है तो लिखना पड़ा है...? अन्यथा मां सरस्वती कभी मुझे माफ़ नही करती । ये कलम का हर विचार उन्ही की प्रेरणा और आशीर्वाद का फल है ।
(उक्त लेख में लिखी गई सभी बातें एवं जानकारी आमजन के सोशल मीडिया पोस्ट एवं वाट्स एप ग्रुप पोस्ट पर बातचीत से ली गयी है । इसमें लिखे गए शब्द एवं मांग आमजन द्वारा की गई है ।)
लेखन एवं संकलन मिलिन्द्र त्रिपाठी