आरडी गार्डी में इलाज को लेकर भर्ती मनोज चौधरी का दु:खद निधन

उज्जैन - हरसिध्दि भक्त मंडल के सदस्य जवाहर मार्ग,गुदरी बाजार निवासी श्री मनोज चौधरी  का कल देर शाम दुःखद निधन हो गया।चौधरी का आरडी गार्डी हॉस्पिटल में कुछ दिनों से इलाज चल रहा था,इसी दौरान इनकी रविवार शाम को मृत्यु हो गई।इनकी कोरोना रिपोर्ट आना बाक़ी है।मनोज चौधरी शिक्षा विभाग में कार्यरत सहित मेडिकल व्यवसायी भी थे।बाबा महाकाल व माँ हरसिद्धि से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।