उड़ती खबर....

  सरकार आयी और दादागिरी शुरू लॉक डाउन में आवश्यक सेवाओ के तहत सिर्फ आटा प्लांट को चलाने की अनुमति है , लेकिल उसी आड़ में बेसन मिल प्लांट का मालिक बेसन बना कर लाखो रुपये बना रहा है इस बेसन मिल का मालिक भाजपा का एक व्यापारी नेता है फर्म मक्सी रोड इंडस्ट्रियल एरिया में है ! इस  फर्म को मक्सी रोड पर सन्चालित किया जा रहा है वो भी सरे आम  है ,  जिसका प्रोपाइटर भाजपा के नेता है और  विधायक  का खास है और वो  व्यापारी एसोसिएसन में भी खास है ! जबकि बेसन प्लांट को अनुमति नही है , ये भाजपा का नेता अपनी हठधर्मिता ओर गुंडागर्दी तथा विधायक के वरदहस्त के चलते अपना प्लांट धड़ल्ले से चलवा रहा है प्रशासन को नही दिख रहा है प्रशासन छोटे उद्योगों पर कार्यवाही कर इतिश्री कर रहा है ! ओर प्रशासन को यही व्यापारी फोन लगा कर कार्यवाही करवा रहा है ! सूत्रों से पता चला इसने अपने उत्पादन से मिलते लोगो को बुलवा कर एक मीटिंग भी रखी और सभी को धमकी दी देखो कोई भी बेसन ना बनवाये अगर आप पर प्रशासन ने कार्यवाही की तो में कुछ नही कर पाऊंगा और सबको चमका कर धड़ले से प्लांट चला रहा है ! ये व्यापारी लाखो रुपया ब्याज में भी चलाता है तथा व्यापारियों को अपनी के दिये उधारी के रुपये के चलते धमका कर रखता है ! 
 क्या कोई इस ओर देखेगा कोरोना महामारी का फायदा उठाने वाले लोगो की फेहरिस्त बहुत लम्बी है ये तो पहली किस्त है !
           मयूर जेन की कलम से...