नैतिकता भूल फीस वसूली में लगा स्कूल प्रबंधन, पालकों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जा रहा नए सत्र का फीस स्ट्रक्चर

सिंगरौली(अनिल दुबे)। एक ओर जहां पूरे विश्व में नोबेल कोरोना जैसे खतरनाक वायरस की वजह से त्राहिमाम मचा हुआ है। जिसके कारण भारत के प्रधानमंत्री द्वारा पूरे 21 दिनों तक  लॉक डाउन किया गया है इसके बाद भी प्रतिदिन कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन रुकने का नाम नही ले रहा है,ऐसे में सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। लॉक डाउन के कारण कई लोगों के कामकाज पर भारी संकट खड़ा हुआ है। ऐसे में आलम यह है की अतिगरीब के साथ मध्यमवर्गीय लोग भी अपना जीवन यापन करने में बमुश्किल का सामना करना पड़ रहा है  ऐसी संकट की घड़ी में सभी गैर जरूरी कार्य आगे तक के लिए स्थगित कर दिया गया हैं। इस स्थिति में किसी स्कूल द्वारा अभिभावकों को नए सत्र को लेकर फीस संबंधी जानकारी भेजना अनैतिक नियम के खिलाफ है फिर भी इस हालातो में सिंगरौली जिले के माने जाने स्कूल प्रबंधक द्वारा अभिवावकों  को व्हाट्सएप के माध्यम से नए फीस स्ट्रक्चर से अवगत कराया जा रहा है। इस बाबत जानकारी मिली है कि डीपीएस स्कूल विंध्यनगर द्वारा पालकों को व्हाट्सएप के माध्यम से नए सत्र के फीस स्ट्रक्चर एवं भुगतान की विधि संबंधित जानकारी (अभी व लॉक डाउन के बाद भी) भुगतान करने के विषय में जानकारी दी जा रही है, इसे लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है। यह जानकारी ऐसे समय में अभिभावकों को भेजी जा रही है जब देशभर में कई बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी है। वहीं छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी छुट्टी दे दी गई है। ऐसे समय में स्कूल प्रबंधन द्वारा व्हाट्सएप के जरिए अभिभावकों को नए सत्र के विषय में सूचित करना स्कूल प्रबंधन पर कई सवाल खड़ा होता है। क्योंकि यह शिक्षण संस्थान है जहां से देश के प्रत्येक नागरिकों का भविष्य नवनिर्मित होता है। 


(इनका कहना :- यदि स्कूल प्रबंधन द्वारा लॉकडाउन के समय में भी फीस के लिए जानकारी भेजी जा रही है, तो कोई भी अभिभावक इस दौरान फीस जमा ना कराएं।

सिंगरौली कलेक्टर - जिला दंडाधिकारी "के०वी०एस०चौधरी"  के निर्देशानुसार )