उज्जैन-लॉक डाउन के तहत देश के कई प्रसिद्ध मंदिरो मे केवल पंडे-पुजारियों के अलावा सभी का प्रवेश प्रतिबंधित है, वही उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी प्रवेश पर प्रतिबंध है,उसके बावजूद कल हितेश अकोदिया भाजपा नेता विदित पुरी महानिर्वाणी अखाड़े के महंत की उपस्थिति में गर्भग्रह के गेट तक कैसे पहुंच गया क्या लापरवाह संबिधितो पर कार्यवाही होगी...?
लॉक डाउन में लापरवाही या चूक, मंदिरों में प्रवेश बन्द होने के बाद भी महाकाल मंदिर गर्भगृह में कैसे पहुंचे भाजपा नेता