उज्जैन 
उज्जैन। जिले के संवेदनशील कलेक्टर शाशंक मिश्र के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ अनुसूया गवली सिन्हा स्वास्थ सेवाओं को 24 घण्टे सुचारू, सतत चलाए रखने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है।
सीएमएचओ डॉ गवली प्रात: 8 बजे से फील्ड पर निकलती है शासकीय माधवनगर चिकित्सालय जो कोविड-19 अस्पताल (आईसोलेशन यूनिट) के रूप में चिन्हित किया गया है वहां प्रतिदिन भ्रमण कर अस्पताल में प्रदान की जा रही सेवाओं, वहां के स्टाफ, औषधियां, उपकरण आदि आवश्यक सामग्री उपलब्धता एवं आवश्यक प्रोटोकाल का निरन्तर पालन करवाने हेतु उपस्थित रहती है व दिन भर में सभी प्रकार के बैठकों में, विडियों कांफ्रेंसिंग आदि अटेण्ड करती है। पूरे दिन जिले की स्वास्थ सेवाओं संबंधी गतिविधियों से संभाग आयुक्त, कलेक्टर को अवगत कराकर उचित मार्गदर्शन प्राप्त करती है एवं पुन: उसी उर्जा एवं आत्मविश्वास के साथ कार्य पर लग जाती है। उक्त समस्त दायित्वों का निर्वहन कर देर रात थकी-हारी घर लौटती है। डॉ अनुसूया गवली सिन्हा सप्ताह में 2 दिन व्रत तो रखती ही है परन्तु कई बार काम-काज की भागा-दौडी में सप्ताह में कई बार स्वत: ही उपवास हो जाता है। पूरे दिन अधिकारियों, चिकित्सकों एवं स्टाफ के जीवन्त सम्पर्क में रहती है, इतनी व्यस्त दिनचर्या में से भी समय निकालकर मीडिया से जुडे लोगो से संतोषजनक उत्तर प्रदान कर विभाग की जानकारी गतिविधियों के बारे में चर्चा करती है।
विभागीय पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ के साथ फिल्ड में स्वयं उपस्थित रहकर आवश्यक दिशा-निर्देश, सावधानियां एवं चिकित्सकीय बारीकियों की जानकारी प्रदान करती है। मॉकड्रील (पूर्वाभ्यास) का कई बार डॉ अनुसूया गवली सिन्हा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा चुका है, जिससे छोटी-छोटी कमियों को सुधारा गया उसी प्रशिक्षण का लाभ वर्तमान परिस्थितियों में स्टाफ को मिल रहा है, वे आने वाले रोगियों को प्रोटोकॉल का पालन कर गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कर रहे है। कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम आर.आर.टी. टीम, 10 मोबाईल टीम, 06 खण्ड स्तरीय काम्बेट टीम एवं 06 खण्ड स्तरीय आर.आर.टी. टीम कार्य निरन्तर कर रही है, सी.एम.एच.ओ. डॉ अनुसूया गवली सिन्हा द्वारा निरन्तर इन टीमों पर निगरानी की जा रही है एवं समय-समय पर आवश्यक निर्देश प्रदान किये जा रहे है।
सी.एम.एच.ओ. डॉ अनुसूया गवली सिन्हा अपने कर्तव्य दायित्वों के साथ-साथ भगवान श्री महाकालेश्वर महादेव की परम भक्त है उनकी भगवान से प्रर्थाना है कि अतिशीघ्र कोरोना वायरस महामारी समाप्त हो जाए एवं भगवान की असीम कृपा से सभी संक्रमित मरीज भी स्वस्थ हो जाए।