केंद्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के कार्य
इस समय कोरोना के खिलाफ जंग में मध्यप्रदेश में डबल इंजन सरकार का दम दिख रहा है । जहां एक ओर पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कार्य कर रही है वही गरीबों के हित मे दुगुने उत्साह के साथ 15 महीने बाद पुनः वापसी करने वाले शिवराज मैदान में है । आपकीं सरकारे इस समय आपके लिए क्या कर रही है इन बिंदुओं के माध्यम से जानिए :-
★कोरोना से लड़ रहे मेडिकल पेशेवरों के लिए वित्त मंत्री ने किया 50 लाख के बीमे का ऐलान इसका फायदा 20 लाख मेडिकल स्टाफ और कोरोना वॉरियर को मिलेगा।
★20 करोड़ जनधन खाते मे जमा होगा पैसा, अकाउंट नंबर के आधार पर आएगी बारी :-
मोदी सरकार ने कोरोना संकट की वजह से गरीबों के बैंक खातों में पैसे डालने का ऐलान किया था. देशभर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद सरकार गरीब महिलाओं के जनधन खाते में हर महीने 500 रुपये डालेगी, यह मदद की रकम तीन महीने तक दी जाएगी।
★कोरोना के खिलाफ भारतीय रेलवे ने छेड़ी जंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन के लिए बनाए जाएंगे 20 हजार कोच।
रेलवे द्वारा तैयार किए जाने वाले 20,000 कोचों से आइसोलेशन के लिए 3.2 लाख बेड की जरूरत पूरी हो सकती है। 5 हजार कोचों पर काम पहले ही शुरू हो चुका है जिन्हें प्रारंभिक तौर पर क्वारंटाइन/आइसोलेशन में बदला जा सकता है। इन 5 हजार कोचों की क्षमता 80 हजार बेड की है। एक कोच में आइसोलेशन के लिए 16 बेड होने की संभावना है।
★कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में इस समय लॉकडाउन की स्थिति है। गरीबों और कमजोर तबके की मदद के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। इसके जरिए गरीबों के लिए खाने का प्रबंध किया जाएगा। डीबीटी के जरिए जरूरतमंदों के अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर भी किए जाएंगे।
★कोरोना के खिलाफ डटे पी.एम. मोदी, सुबह 3 बजे तक बैठकें...स्पेशनल टीम से मिनट-मिनट की जानकारी।
★Who द्वारा पीएम के कार्यो की तारीफ :-
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम ग्रेब्रियेसस ने गुरुवार को 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान समाज के गरीब व कमजोर लोगों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।
विश्व स्वास्थ्य संगठन चीफ टेड्रोस ने एक ट्वीट में कहा कि वह ऐसे कठिन समय में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए मोदी के 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की सराहना करते हैं। उन्होंने ट्वीट किया,'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 संकट के दौरान भारत की कमजोर आबादी को राहत देने के लिए घोषित 24 अरब डॉलर के पैकेज में सराहना करता हूं।'
★पी.एम. मोदी ने संभाल रखा है कोरोना के खिलाफ मोर्चा :- पी.एम. मोदी पिछले एक महीने से कोरोना को लेकर सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों के मंत्रियों और सचिवों के साथ ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर रणनीति बना रहे हैं और कोरोना के संक्रमण के कारण होने वाले नुकसान रोकने की कोशिश कर रहे हैं,पी.एम.मोदी कोरोना वायरस से जुड़ी हर रिपोर्ट का अपडेट खुद ले रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव पी. के. मिश्रा स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन और आईसीएमआर के डी. जी. बलराम भार्गव के साथ मिलकर आदेश जारी कर रहे हैं,
इसके साथ ही राज्य सरकारों की मांग पर टेस्ट किट से लेकर आइसोलेशन रूम बनाने तक के लिए जरूरी चीजें और मेडिकल उपकरण उपलब्ध करा रहे हैं, कोरोना को लेकर राज्यों से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर आदेश जारी किए जा रहे हैं,रोज हो रही मोदी सरकार के मंत्रियों और सचिवों की बैठकहर रोज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होती है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी चौबे, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडविया, सीडीएस बिपिन रावत और सभी संबंधित मंत्रालयों के सचिव और आईएमसीआर के डी. जी. बलराम भार्गव शामिल होते हैं ।
★पीएम केयर्स में लोग दिल खोलकर कर रहे हैं दान :-
इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’ (पीएम केयर्स) का गठन किया है। प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद अब लोगों ने दिल खोल कर दान करना शुरू कर दिया है। पी.एम. की अपील पर देश की सहायता के लिए आए हैं।
★ पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को भी लिया साथ :-
प्रधानमंत्री ने तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय लॉकडाउन के बीच देश के 40 से अधिक खिलाड़ियों से वीडियो कॉल के जरिए एक घंटे तक बात की, जिनमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वर्तमान कप्तान विराट कोहली जैसे शीर्ष क्रिकेटर भी शामिल थे। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने अपने सुझाव भी रखे और मोदी ने कहा कि उन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।
★देश के नाम तीसरा संबोधन
देशभर में 2 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। कोरोना को लेकर मोदी लगातार सभी राज्यों के संपर्क में हैं। गुरुवार को उन्होंने मुख्यमंत्रियों के साथ दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान में धर्मगुरुओं की मदद ली जाए।मोदी इस महामारी के खतरे के बीच 3 बार राष्ट्र के नाम संबोधन दे चुके हैं। 19 मार्च को पहली बार देश के नाम संबोधन में उन्होंने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने और कोरोना फाइटर्स के सम्मान में ताली-थाली बजाने को कहा था। 24 मार्च के दूसरे संबोधन में 21 दिन के लॉकडाउन की बात कही थी। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा। कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आने से देश में अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्यप्रदेश सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी ताकत से मुकाबला कर रही है :-
★लाॅकडाउन में शिवराज सरकार ने बांटी राहत; 8.85 लाख मजदूरों के खाते में 88.50 करोड़ रु. ट्रांसफर।
मध्यप्रदेश सरकार ने एक लाख टेस्ट किट मंगाईं, ज्यादा प्रभावित इलाकों में भेजने की तैयारी, 45 वेंटिलेटर भी आ गए है एक वेंटीलेटर 14 लाख की कीमत है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की मदद और पुणे, मुंबई व दिल्ली से टेस्ट किट बुलाई जा रही हैं। इस पर 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे। लाॅक डाउन के दूसरे चरण में तेजी से जांच प्रक्रिया पूरी करने के लिए राज्य सरकार ने अग्रिम तैयारी की है।
★सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दो माह का एडवांस भुगतान, प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता
★बैगा, सहरिया और भारिया जनजातियों परिवारों के खाते में दो माह की एडवांस राशि दी जाएगी।
★मध्यान्ह भोजन के लिए 65 लाख 91 हजार विद्यार्थियों के खाते में दी जाएगी 156 करोड़ की राशि।
कोरोना प्रभावित का नि:शुल्क ईलाज होगा।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शासकीय हॉस्पिटल/मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। साथ ही चिन्हित प्राइवेट मेडिकल कॉलेज/प्राइवेट हॉस्पिटल में भी नि:शुल्क इलाज सभी वर्गों के लिए उपलब्ध रहेगा। प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान भारत में निर्धारित दरों के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए प्रदेश के सभी संभागायुक्तों, आईजी, कलेक्टरों और एसपी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
★स्कूल बंद होने के कारण मध्यान्ह भोजन योजना का जो खाद्यान रिलीज हुआ है, उसे अब पीडीएस अंतर्गत राशन दुकानों को उपलब्ध कराया जाएगा।
★ इंदौर में डॉक्टरों पर हमला करने वाले 4 पर रासुका, जेल भेजा, कुल 7 अरेस्ट, वकीलों ने पैरवी से मना किया।
★कोरोना वायरस : कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर जेलों में भीड़ कम करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार 8,000 कैदियों को पैरोल एवं अंतरिम जमानत पर रिहा करेगी मध्य प्रदेश सरकार ।प्रदेश की जेलों में 28,601 कैदी रखने की क्षमता है, जबकि करीब 42,000 कैदी हैं। प्रदेश में 125 जेल हैं।
◆तबलीगी जमात में शामिल प्रदेश के 107 नागरिकों की सूची प्राप्त हुई थी जिसमें से 67 नागरिक क्वारेन्टाइन किए जा चुके हैं। इसके साथ ही भोपाल और प्रदेश में विदेशों से आए करीब 50 नागरिक भी क्वारेन्टाइन के लिए भेजे जा रहे हैं। - सी.एम. शिवराज
★मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मंत्रालय में सिंगल क्लिक से मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के 2.10 लाख रसोइयों के बैंक खातों में रु. 42.03 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर की।
★मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज मंत्रालय में सिंगल क्लिक से समेकित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 52 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में रु. 430 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर की।
★मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज 8वीं कक्षा तक के 66.27 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में रु. 117 करोड़ की राशि खाद्य सुरक्षा भत्ते के रूप में DBT के माध्यम से सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की।
★कोरोना संकट में ड्यूटी कर रहे अधिकारी- कर्मचारियों को 3 महीने की संविदा नियुक्ति देगी शिवराज सरकार : -
संकट के बीच शिवराज सरकार ने एक अहम फैसला लिया है, इसके तहत कोरोना संकट में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियो को सरकार 3 महीने की संविदा नियुक्ति देगी, संविदा नियुुक्ति (Contract Appointment) केवल ऐसे ही कर्मचारियों को दी जाएगी जो 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं और कोरोना संकट में ड्यूटी भी कर रहे हैं।
लेखन एवं संकलन मिलिन्द्र त्रिपाठी