हम कहें आप पढ़े इतनी भर पत्रकारिता नही होती । आज आपका लिखा हुआ पढ़ने का समय है । सच को कहने की हिम्मत हर किसी मे नही होती । सबसे पहले यदि इस अड़ियल डॉक्टर के खिलाफ किसी ने आवाज उठाई थी तो वो है उज्जैन की आम जनता । जब हमने इस पर पहला कवरेज दिया था तो आम जन ने उसे बहुत सराहा था और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आभार जताया था । हमारे लिखे हुए कवरेज को वायरल किया क्योकि उसमे भी जनता के दिल की बात लिखी गयी थी । कल जब डॉ महाडिक के परिवार के पहले सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो आम जन ने फोन करके बताया कि सर आपने जो लिखा था वो अक्षरसः सत्य साबित हुआ । वही स्वयं को 35 लाख लोगों के उपचार करने वाला अनुभवी डॉक्टर बताने वाला महाडिक कितना बड़ा ज्ञानी है यह उज्जैन की जनता ने देखा।
सीएमएचओ ने डॉ महाडिक के जिस भतीजे को एक्स रे करने की अनुमति दी थी संबंधित कोरोना चयनित हॉस्पिटल में करने की,डॉ महाडिक ने ग्रीन हॉस्पिटल चैरिटेबल में होने दिया,उसे कोरोना संक्रमण निकला जबकि डॉ महाडिक चाहते तो अपने भतीजे को लिस्टेड हॉस्पिटल में ले जाते लेकिन उन्होंने कोरोना को बहुत हल्के में लिया पहले अपने भाई को चोरी छुपे उज्जैन लाना फिर उस समय अपने अनुमानित कोरोना संक्रमित भतीजे को चैरिटेबल भेज कर वहां के स्टाफ की जान को आफत में डालना हो ऐसी गलतियां है जिन्हें माफ नही किया जा सकता है । यह हरकते तब्लीगी जमात से बिल्कुल अलग नही है ।
आइए जानते है उज्जैन की जनता ने डॉ महाडिक के बारे में क्या कहाँ :-
1. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश त्रिवेदी जी ने फेसबुक पर जो पोस्ट की वो वायरल हो गयी उन्होंने लिखा
"यह उज्जैन के डॉ.वी.के.महाडिक का निवास है। कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके निवास को सील किया गया है। डॉ. महाडिक आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल डायरेक्टर है,अपने कोरोना पीड़ित भाई को छिपाकर इंदौर से उज्जैन लाकर डॉ. महाडिक ने चिकित्सक धर्म को शर्मसार किया हैं। अपने उच्च संपर्कों के कारण उनपर क्या कार्यवाई होती है यह देखना हैं। पूरे प्रकरण में उनका दोष तबलीगी जमात जैसा ही है। उज्जैन का संकट बढ़ाने वाले इस प्रभावशाली चिकित्सक पर शासन-प्रशासन को निष्पक्ष कार्यवाई करना चाहिए।"
पोस्ट पर 400+ लाइक , 135 शेयर 141 कमेंट 97% कमेंट पोस्ट के समर्थन में लिखे गए है । 3% को इस बारे में जानकारी नही है ।
विशेष :- पोस्ट को पूर्व सांसद चिन्तामणि मालवीय ने शेयर किया है और शहर के प्रमुख नेताओं पत्रकारों ने महाडिक के खिलाफ खुलकर कमेंट किये है ।
2. कुलदीप गोलू फेसबुक पर लिखते है कि :-"प्रशासन से निवेदन हैं कि डॉ. महाडिक पर रासुका के तहत कार्यवाही की ओर उसका लाइसेंस निरस्त किया जाए" पोस्ट पर 87 लाइक ओर हर 100% कमेंट में मांग का समर्थन किया गया है ।
3. शाहिल देहलवी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखते है "आज की बुलेटिन बहुत डराने वाली है ।
आखिर डॉ. महाडिक पर कब एफआईआर दर्ज होगी ???
जिसका खमियाजा जो आज पूरा शहर भुगत रहा है ।
😢😢😢" पोस्ट पर 142 लाइक है 98 % कमेंट पोस्ट के समर्थन में लिखे गए है ।
4. उज्जैन में बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र से जुड़े शाकेब कुरेशी लिखते है कि "डॉ महाडिक सर ने जो गैर जिम्मेदाराना काम किया उस पर उन पर कार्रवाई होना चाहिए कि नहीं" साथ मे एक पेपर की कटिंग भी पोस्ट की है । इसी पोस्ट पर अभय सिंह राठौर ने कमेन्ट करते हुए लिखा है -"इन पर रासुका के तहत कार्रवाई होना चाहिए, क्योंकि ये ख़ुद जिस विषय के जानकार है उसी क्षेत्र मे लापरवाही बरत कर लोगों की जिन्दगी व देश को आफत मे डाल रहे हैं ," इसी पोस्ट पर पूर्व सांसद चिन्तामणि मालवीय ने कमेंट किया है "बिल्कुल शकेब भाई इन्होंने मौलाना साद वाला काम किया है वही अपराध दर्ज हो ।" पोस्ट पर 100% कमेंट में मांग की गई हैं कि कार्यवाही होनी चाहिए ।
5.स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर मांग करते हुए पोस्ट किया है,"डॉ महाडिक पर रासुका की कार्यवाही होना चाहिए
स्वर्णिम भारत मंच की सरकार से मांग। " इस पोस्ट पर गिरीश श्रीवास्तव कमेंट करते हुए लिखते है -इस पर जल्द से जल्द कार्यवाई नही हुई तो, हमारा उज्जैन बहुत बडे सकंट मे आ सकता है,"
6.हमीद हुसैन खान फेसबुक पर लिखते है "डॉ. महाडिक पर कार्यवाही.... CARONA"
7.समाजसेवी सतीश दग्दी फेसबुक पर लिखते है "डॉ महाडिक के ऊपर FIR होना चाहिए चेरिटेबल हॉस्पिटल को दूषित करने के लिये अपने भाई के लिये पूरा स्टाफ दाव पे" पोस्ट पर 147 लाइक आये है 99 % कमेंट पोस्ट से पूरी तरह सहमत है डॉ के पक्ष में एक मात्र कमेंट यही देखने को मिला ।
8. शिवपाल सिंह राठौर ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि "उज्जैन के लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है डॉ. वीके महाडिक ने ऐसे लोगो पर केस दर्ज होना चाहिये " इन्होंने तराना विधायक महेश परमार द्वारा प्रशासन से डॉक्टर महाडिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की पेपर कटिंग भी पोस्ट की है ।
9.पत्रकार जेपी सिंह चौहान फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखते है कि
"अपनी राय दे
कई लोगो की जान खतरे मैं डालने वाले उज्जैन के डॉ महाडिक के खिलाफ महामारी अधिनियम मे मामला कब दर्ज करेगा प्रशासन"इसी पोस्ट के कमेंट में एस एन सोमानी लिखते है कि "उज्जैन के डॉक्टर महाडिक अपने आप को हरिश्चंद्र बताते हैं परंतु उज्जैन चैरिटेबल हॉस्पिटल की हालत आप सभी को मालूम है कितनी दयनीय स्थिति है डॉक्टर साहब से जब भी मिलने जाओ वह अपने आप को न जाने क्या समझते हैं तो गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को ऐसा समझते हैं जैसे कि वह उनके दरवाजे पर भीख मांगने गया हो मैं उन्हें कोई बोलने का बहाना रहता है मैं किसी की परिस्थिति समझने का"
10.अशोक सिंह अकोदिया आंजना फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखते है कि "आज की बुलेटिन बहुत डराने वाली है ।
आखिर डॉ. महाडिक पर कब एफआईआर दर्ज होगी ?
जिसका खमियाजा आज पूरा शहर भुगत रहा है " नीचे आये 100 प्रतिशत कमेंट डॉ महाडिक के खिलाफ है ।
11. वरुण तिवारी फेसबुक पर लिखते है कि "आखिर प्रशासन द्वारा डॉ. महाडिक पर कब एफआईआर की कार्यवाही होगी ?? या फिर उज्जैन शहर ओर खामियाजा भुगतेगा ??"
12. सुबोध शर्मा फेसबुक पर लिखते है कि "डॉ. महाडिक का लाइसेंस ससपेंड किया जाए,
गैर जिम्मेदाराना हरकत के लिये "
आपने भी यदि सोशल मीडिया पर इस विषय मे अपनी राय रखी है तो हमें 9977383800 नम्बर पर वाट्स एप करें । आपकीं पोस्ट के स्क्रीन शॉट को प्रकाशित किया जाएगा ।
(उक्त लेख में वर्तनी त्रुटि हो सकती है यह आम जनता द्वारा फेसबुक पर जो भी लिखा गया है उसे वैसा की वैसा लिखा गया है । इस लेख में प्रयुक्त सभी जानकारी आम जनता की फेसबुक आईडी से ली गयी है । उक्त लेख में जानकारी आम जन द्वारा सोशल मीडिया पर किये गए कमेंट ,समूह चर्चा ,डाली गई पोस्ट ,समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर है । )
लेखन एवं संकलन मिलिन्द्र त्रिपाठी