कोरोना वायरस मदद के नाम पर खामोश हुए सबसे ज्यादा कमाने वाले धोनी, कोहली। 16 साल की महिला क्रिकेटर रिचा घोष ने दिए 1 लाख । यही असलियत है इन नकली हीरो की इनसे अच्छे वो गरीब लोग है जो सालों की जमा पूंजी सरकार को सौप रहें है । विराट कोहली इसी देश की जनता ने आपको हीरो बनाया आप पति-पत्नी की जोड़ी के हर फोटो को लाखो लाइक किये आपके फेन्स की संख्या देखकर आपको अनेकों एड कम्पनी के एड मिलें लेकिन इस बुरे वक्त में आप तो बांग्लादेश के खिलाड़ियों से भी बुरे निकले । हमारी महिला टीम की नन्ही खिलाड़ी जो अभी मात्र 16 साल की है जिसे कोई विज्ञापन नही मिलता लेकिन उस रिचा घोष ने 1 लाख दान कर दिए लेकिन 9 अरब साल का कमाने वाले कोहली तुम 1 रु का दान तक नही कर पाए । शर्म आती है आपको भारतीय स्टार कहने में अब से पहले तक मे भी आपका बहुत बड़ा प्रशसंक था मेरे जैसे अनेक लोगो के दिल तोड़े है आपने ओर अपने लाखो फेन्स को एक साथ खोया है आपने अभी भी वक्त है टिक टोक बनाने से ओर केवल लेक्चर देने के वीडियो से काम नही चलेगा कुछ आर्थिक मदद में सरकार का साथ दो । धोनी के पास अनेकों कीमती कार एवं बाइक है देश उन्हें हीरो मानता है लेकिन इस समय वो भी जीरो हो गए है । आपकीं बुध्दि पर तरस आता है । भारत की जनता और यहां की सरकार हर साल आप सबका सम्मान करती रही है अनेकों अवार्ड आपको दिए गए है लगता है वो सारे अवार्ड आपसे छीन लेने चाहिए । कोरोना के खिलाफ पूरी मानव जाति एक होकर लड़ रही है जिससे जो बन रहा है वो मदद कर रहा है लेकिन ये देखकर अजीब तो लगता ही है कि जिन खिलाड़ियों की दीवानगी पूरे देश में देखी जाती है, वो इस मुश्किल वक्त में अपने फैंस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की हिम्मत तक नहीं दिखा पा रहे हैं । यहां तक कि उन्हें मिसाल पेश करना चाहिए लेकिन यह तो वीडियो सन्देश डालकर मुहं मोड़ रहें है । कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में रोजर फेडरर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे दिग्गजों ने मिसाल पेश की है, वहीं अधिकतर भारतीय खिलाड़ी सिर्फ सोशल मीडिया पर बयान देने को ही अपनी जिम्मेदारी मान रहे हैं । भारत की जनता को आंख खोलकर देख लेना चाहिए कि उनके ये सुपर हीरो क्या कर रहे है । उनके फिल्मी सितारे क्या कर रहें है । आप नेताओ को गाली देते है लेकिन इन समय अधिकांश नेता अपने अपने स्तर से जैसा बन रहा है मदद कर रहें है लेकिन खिलाड़ी जिन्हें आपने सर माथे पर बैठाया वो आपके माथे पर ही लिख रहे है कि हम इस काबिल नही थे । जो इज्जत आपने हमे दी उसके काबिल नही थे । जब तक आपके फैंस होते हैं, तभी तक आपका स्टारडम रहता है,बात चाहे फिल्म स्टार्स की हो या क्रिकेट सितारों की भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर, सुरेश रैना ने अपनी -अपनी तरफ से कोरोना की जंग में योगदान दिया है। सचिन और गांगुली ने 50-50 लाख, रैन ने 52 लाख जबकि गंभीर ने 1 करोड़ रुपये की राशि दान में दी है। आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रही रिचा घोष ने कोरोना वायरस की जंग में भागीदारी निभाई है। उन्होंने 1 लाख रुपये का दान देकर अपनी तरफ से मदद की है। बंगाल की तरफ से खेलने वाली इस युवा ने बंगाल के मुख्यमंत्री फंड में कोविड 19 से संक्रमित लोगों की मदद से यह राशि दान में देने का फैसला लिया है।
एक तुलना भारतीय ओर विदेशी खिलाड़ियों में जरा ध्यान से देखिएगा :-
★स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने अपने देश में कोरोना वायरस के पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, उन्होंने 7.77 करोड़ रुपये दान दिया है।
★सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आर्थिक मदद दी है,32 साल के इस दिग्गज टेनिस दिग्गज ने 8.36 करोड़ रुपये की राशि सर्बियाई सरकार को दी है ताकि इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की मदद की जा सके।
★दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलरों में शुमार पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) मैदान के बाद चैरिटी के काम करने के लिए जाने जाते रहे हैं,रोनाल्डो ने कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए एक मिलियन यूरो यानी 8 करोड़ 28 लाख रुपये का दान दिया है,इतना ही नहीं, कई होटलों के मालिक रोनाल्डो ने अपने सभी होटलों का इस्तेमाल अस्पताल के रूप में करने की इजाजत भी दे दी है और डॉक्टरों व नर्स का खर्च भी वह खुद ही उठाएंगे।
★जादुई फुटबॉलर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी (Messi) ने कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए एक मिलियन यूरो यानी 8.28 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की है ।
★सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये और प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये यानी कुल 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है, ये और बात है कि उनकी नेट वर्थ 120 मिलियन डॉलर यानी करीब 9 अरब रुपये है।
★ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने 50 लाख रुपये मूल्य के चावल कोरोना वायरस से पीड़ितों के लिए दान करने का ऐलान किया है, गांगुली की नेट वर्थ यानी नेट वर्थ 55.5 मिलियन डॉलर मतलब करीब 4 अरब रुपये है।
★विराट कोहली 9 अरब एक साल की कमाई परन्तु दान शून्य :-
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की नेट वर्थ नौ अरब रुपये है, लेकिन अभी तक की ज्ञात जानकारी के अनुसार उन्होंने कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं की है।
★बजरंग पूनिया :- भारत के स्टार पहलवान ने अपने छह महीने का वेतन करीब 4 लाख रुपये दान देने का ऐलान किया।
★बांग्लादेश क्रिकेट टीम : 31 लाख बांग्लादेशी टका यानी करीब 28 लाख रुपये की मदद।
★श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड :- 2.5 करोड़ श्रीलंकाई करेंसी यानी एक करोड़ रुपये दान दिए।
★जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के फुटबॉलर करीब 20 करोड़ 63 लाख रुपये यानी 25 लाख यूरो दान करेंगे।
लेखन एवं संकलन मिलिन्द्र त्रिपाठी