अक्ल ठिकाने लग गयी जमातियों की, मौत सामने देखकर जान की भीख मांग रहें है

स्थान -: कानपुर के हैलट अस्पताल के कोविड-19 वार्ड कहते है आपके किये की सजा आपको यही मिलती है । आपके किये गए आज के पाप कल के आड़े आ जाते है । कोरोना संक्रमित जमाती जो अब तक डॉक्टर नर्सो के ऊपर थूक रहें थे उन्हें गाली दे रहें थे उनके सामने नग्न अवस्था मे घूमकर बेशर्मी की हद पार कर रहें थे । अब जब संक्रमण ने असर दिखाना शुरू किया तो इन्हें लगने लगा कि हमारी जान जोखिम में फंस गई है । अब जिन पर थूका था जिन्हें गाली दी थी उन्ही से जान की भीख मांग रहें है । अब अपने सगे रिश्तेदारों की याद इन्हें आने लगी है । आसपास कोरोना संक्रमितों की भयानक मौत के दृश्य इनकी नजरो में घूमने लगे है । अब यह कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करने लगे है ।
कानपूर हैलट के कोविड-19 वार्ड में एडमिट तीन जमातियों ने बुधवार को पैरा मेडिकल स्टॉफ से बात की। अपनों को याद उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। पैरामेडिकल स्टॉफ ने उन्हे समझा कर शांत कराया। जल्द ही ठीक होने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा। जमातियों ने पैरामेडिकल स्टॉफ से कहा- 'परिजन की याद आ रही है। बस आप लोग हमें बचा लो।'
आज कल इनमें से कुछ ने अस्पताल में ही सामुहिक नमाज पढ़ने में हिस्सा लेना बंद कर दिया है । अब यह मेडिकल स्टाफ के सामने गिड़गिड़ाने लगे है । जिन पर थूकते थे वो ही मेडिकल स्टाफ इन्हें हौसला दे रहा है । इन्हें हिम्मत दे रहा है कि हम तुम्हें नही मरने देंगे चिंता मत करो बस संक्रमण से बचने के प्रोटोकॉल का पालन करो । समय पर दवा लो । अन्य किसी के संपर्क में आने से अपने आप को बचाओ । कानपुर के हैलट अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती तीन जमातियों को अपनों की याद सताने लगी है। वे बुधवार को बिलखकर रोने लगे। पैरा मेडिकल स्टॉफ उन्हें सांत्वना देकर शांत कराया। डॉक्टरों पर थूकने वाले जमाती अब जान बचाने की दुहाई कर रहे हैं।


जमात पर कसता शिकंजा -: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को भी मरकज में छापेमारी की। इस बार भी छापेमारी करने पहुंची क्राइम ब्रांच हाजमत सूट पहनकर ही मकरज के अंदर दाखिल हुई। जांच टीम मरकज में हवाला फंडिंग को लेकर भी तफ्तीश कर रही है। इसके लिए पुलिस कुछ संगठनों और लोगों की भूमिका की जांच भी कर रही है।


देश में कोरोना संक्रमण फैलाने का दोषी जाकिर नगर में है मौलाना साद : क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक मीडिया एजेंसी को मिल रही जानकारी के अनुसार मौलाना साद दिल्ली के जाकिर नगर में स्थित अपने घर में क्वारांटाइन है। हालांकि दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मौलाना साद से अभी पूछताछ नहीं कर सकती है। दरअसल, जमात से जुड़े अधिकतर लोगों में जिस तरह से कोरोना की पुष्टि हुई है, उससे यह भी आशंका है कि मौलाना साद भी कोरोना की चपेट में न आ गया हो। इसलिए एहतियातन क्राइम ब्रांच अभी मौलाना साद के क्वारनटीन अवधि के पूरा होने का इंतजार कर रही है। सोशल मीडिया पर साद के भाग जाने की अफवाह चल रही है उस बीच आई यह खबर राहत देने वाली है । 


बड़ा खेल उजागर -: 
तब्लीगी जमात के लोगाें का फर्जी खेल उजागर, आदिवासियों और ऐसे हिंदुओं के नाम पर लिया सिम कार्ड जो कभी दिल्ली आए ही नही है । अनेकों ऐसे लोगो के नाम से सिम लेने के पीछे बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश होने की उम्मीद है पुलिस की जांच जारी है । 


★केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में कोरोना के 30% मामले तब्लीगी से जुड़े लोगों की वजह से बढ़े - जमात के लोग चाहते है कि मीडिया उनकी न्यूज न दिखाई जबकि देश मे कोरोना को फैलाने में इनकी भूमिका सर्वाधिक रही है मीडिया का कर्यव्य है देश के सामने सच लाना । मीडिया को अपना कर्तव्य निभाने से नही रोका जा सकता है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के 30% मामले तब्लीगी से जुड़े लोगों की वजह से बढ़े हैं। सोमवार तक मिले 4000 हजार से ज्यादा संक्रमितों में 1445 जमातियों के हैं। इनके संपर्क में आए 25 हजार लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है । 



लेखन एवं संकलन मिलिन्द्र त्रिपाठी