आईसीआईसीआई बैंक मालव परिसर में झांसे बाजी का सौदा

इंदौर। बैंक स्टाफ द्वारा धोका दिया जा रहा है इस तरह कान्हा जोशी निवासी बंगाली चौराहा  ने बताया पिछले एक साल से परेशान हर महीने जाना पड़ता है बैंक वरना पेनल्टी लगा दी जाती है। कान्हा जोशी द्वारा बताया गया है कि आईसीआईसीआई बैंक ने कार पर २५ लाख का फाइनेंस किया और कुछ दिन बाद राजेश नामक युवक का बैंक से कॉल आया और ईसीएस (ऑटोमैटिक मंथली ईएमआई कटना)  के लिए करंट अकाउंट उसी बैंक मै खुलवाने का लालच दिया जिससे हर महीने बैंक में EMI भरने नहीं जाना पड़ेगा। करंट अकाउंट खुलने के बाद 4 बार 2-2 ब्लैंक चेक लिए लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली।कान्हा जोशी के अनुसार 8 ब्लैंक चेक का बैंक वालो ने क्या किया इसके बारे में कई बार पूछा लेकिन संतुष्ट जवाब नहीं मिला।लॉकडॉउन के चलते 2 दिन पहले कान्हा जोशी ने फिर राजेश नामक बैंक स्टाफ को कॉल किया की मेरी किश्त बाउंस ना हो जाए और बैंक वालो को अनुमति है तो वो आकर मुझसे चेक ले जाए तो उन्होंने साफ मना कर दिया।अब बैंक से पेनल्टी के लिए कॉल आता है,ज्यादा पेनल्टी वसूलने के लिए बैंक ऐसे परेशान कर रही है। कार लोन का स्टेटमेंट भी कई बार बोलने पर मुझे नहीं दिया गया और जब मैने मैनेजर से बात करने के लिए मैनेजर का नंबर मांगा तो बोलते है हमें अनुमति नहीं है। पिछले एक साल  से सब काम छोड़ कर हर महीने बैंक जाना पड़ता है।