40 करोड़ लोगों पर बेरोजगार होने का संकट ,कोरोना संकट में गरीबों से मकान का किराया न वसूला जाए ,बिजली बिल माफ हो
इस समय पुरे देश मे लॉक डाउन है । एक सर्वे के मुताबिक 88 प्रतिशत जनता ने लॉक डाउन का समर्थन भी किया है । सभी राजनैतिक दल इस समय पीएम मोदी के संग नजर आ रहें है । सबने एक स्वर में लॉक डाउन को बढाने के फैसले के लिए उन्हें स्वतंत्र कर दिया है । लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा संकट आने वाला है गरीब वर्ग ,मध्यम वर्ग पर क्योकि एक अनुमान के मुताबित 40 करोड़ लोगों के बेरोजगार होने का संकट भारत मे हो सकता है । अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोनावायरस असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 40 करोड़ लोगों को और गरीबी में धकेल देगा। त्राहिमाम होने की इस घड़ी में केवल भोजन के पैकेट वितरण करके ही गरीबो की मदद या देश की सेवा नही की जा सकती इसके और भी उपाय है,जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है । 

★मकान मालिक अधिकांश वो ही व्यक्ति होते है जो संपन्न वर्ग से आते है ऐसे अमीर लोगो को इस समय देश की सेवा का अवसर आया है । वे अपने किराएदारो से 3 माह तक किराया न लें । सरकार इस कदम को अनिवार्य करें यदि फिर भी मकान मालिक किराया वसूले तो उस पर FIR दर्ज हो । ऐसे मकान मालिक मकान के साथ-साथ छोटे दुकानदारों को किराए पर दी गयी दुकानों के किराए को भी माफ करें । दुकान बंद पड़ी है कैसे दुकान वाला किराया चुका पायेगा । सरकार को तत्काल इस दिशा में आदेश देना चाहिए । 

★निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोगो के मालिक उन्हें इस माह का वेतन न देने के मूड़ में लग रहे है । जबकि अपने यहां किसी को नौकरी देने वाला वर्ग अमिर होता है वो 3 माह तक बिना काम के भी वेतन दे सकता है । यदि कोई भी मालिक अपने कर्मचारी को वेतन नही दे रहा है तो मालिक पर भी FIR दर्ज करवाने का प्रावधान होना चाहिए । 

★राज्य सरकार बिजली बिल माफ करें या हाफ करें । सभी राज्य सरकार इस वक्त जनता की मदद करने के लिए काम कर रही है। आप बिजली के 2 माह के बिलों को माफ करें या हाफ करें इससे भी गरीब एवं मध्यम वर्ग को लाभ होगा । इसमें सरकारी नौकरी वालो को छोड़कर और बड़े उद्योगपतियों को छोड़कर सभी को इस सुविधा का लाभ दिया जा सकता है । 

★सभी प्राइवेट स्कूल कॉलेज को इस दौरान 6 माह तक बच्चों की फीस नही वसूलनी चाहिए । देश मे अधिकांश प्राइवेट स्कूल कॉलेज सक्षम है उन्हें 6 माह तक फीस न लेकर भी कोई बड़ा नुकसान नही होगा । 

★सभी यूनिवर्सिटी सभी छात्रों की परीक्षा फीस माफ करें एवं सभी विद्यार्थियों से यूनिवर्सिटी जो भी फीस वसूलता है इस वक्त 6 माह के लिए उस पर रोक लगाकर देश हित मे वो भी सरकार की मदद कर सकती है । वैसे भी यूनिवर्सिटी के पास स्वयं का बहुत फंड होता है और कभी भी जन हित के किसी कार्य मे इनकी सहभागिता कम ही होती है । 

★सभी ट्रेनों के किराए को 3 माह तक आधा किया जाना चाहिए ।

★कच्चे तेल की कीमत बहुत कम हो गयी है इस समय सरकार पेट्रोल डीजल की कीमत में भारी कमी करके भी जनता की मदद कर सकती है । 

★सरकार अपने सभी टेक्स को 6 माह के लिए माफ करके भी जनता की मदद कर सकती है ।

★सभी टोल टैक्स को 6 माह के लिए छोटी कारो के लिए फ्री किया जा सकता है । 

★नगर निगम इस वर्ष के हाउस टैक्स को माफ कर सकती है ।

★शराब ,पाउच गुटके ,सिगरेट पर अधिक शुल्क वसूल कर इन सब टेक्स की भरपाई की जा सकती है ।

★ सभी मोबाइल कम्पनी हमेशा ग्राहकों से पैसा कमाती है सरकार उन्हें निर्देश दें कि 4 माह के लिए वाइस कॉल सभी नेटवर्क पर फ्री किये जायें । 

★ आपके घर पर यदि कोई काम वाले कमर्चारी आते हो तो आमजन भी उन्हें उनके मेहनताने से वंचित न करें । उनके राशन की व्यवस्था आपके द्वारा की जा सकती है । 

★ऑटो वालो, टेक्सी वालो, ठेला चालकों ,रिक्शा चालकों ,को चिन्हित करके इनके खातों में राज्य सरकारों द्वारा प्रति माह 2000 रु डालना चाहिए कम से कम 3 माह ऐसा किया जा सकता है । 

★ देश की विभिन्न मंडियों में कार्यरत मजदूरों को मंडी व्यापारियो से राशि एकत्र करके इस संकट की घड़ी में उनकी मदद करनी चाहिए । 

★किसानों को एक साल के लिए उनकी घरेलू एवं खेत की बिजली को पूरी तरह निशुल्क कर देना चाहिए । 

★खेती में उपयोग होने वाले वाहनों को सभी पेट्रोल पंप से निशुल्क एक सीमित मात्रा में ईंधन प्रदान करना चाहिए । 


  लेखक - मिलिन्द्र त्रिपाठी