★मकान मालिक अधिकांश वो ही व्यक्ति होते है जो संपन्न वर्ग से आते है ऐसे अमीर लोगो को इस समय देश की सेवा का अवसर आया है । वे अपने किराएदारो से 3 माह तक किराया न लें । सरकार इस कदम को अनिवार्य करें यदि फिर भी मकान मालिक किराया वसूले तो उस पर FIR दर्ज हो । ऐसे मकान मालिक मकान के साथ-साथ छोटे दुकानदारों को किराए पर दी गयी दुकानों के किराए को भी माफ करें । दुकान बंद पड़ी है कैसे दुकान वाला किराया चुका पायेगा । सरकार को तत्काल इस दिशा में आदेश देना चाहिए ।
★निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोगो के मालिक उन्हें इस माह का वेतन न देने के मूड़ में लग रहे है । जबकि अपने यहां किसी को नौकरी देने वाला वर्ग अमिर होता है वो 3 माह तक बिना काम के भी वेतन दे सकता है । यदि कोई भी मालिक अपने कर्मचारी को वेतन नही दे रहा है तो मालिक पर भी FIR दर्ज करवाने का प्रावधान होना चाहिए ।
★राज्य सरकार बिजली बिल माफ करें या हाफ करें । सभी राज्य सरकार इस वक्त जनता की मदद करने के लिए काम कर रही है। आप बिजली के 2 माह के बिलों को माफ करें या हाफ करें इससे भी गरीब एवं मध्यम वर्ग को लाभ होगा । इसमें सरकारी नौकरी वालो को छोड़कर और बड़े उद्योगपतियों को छोड़कर सभी को इस सुविधा का लाभ दिया जा सकता है ।
★सभी प्राइवेट स्कूल कॉलेज को इस दौरान 6 माह तक बच्चों की फीस नही वसूलनी चाहिए । देश मे अधिकांश प्राइवेट स्कूल कॉलेज सक्षम है उन्हें 6 माह तक फीस न लेकर भी कोई बड़ा नुकसान नही होगा ।
★सभी यूनिवर्सिटी सभी छात्रों की परीक्षा फीस माफ करें एवं सभी विद्यार्थियों से यूनिवर्सिटी जो भी फीस वसूलता है इस वक्त 6 माह के लिए उस पर रोक लगाकर देश हित मे वो भी सरकार की मदद कर सकती है । वैसे भी यूनिवर्सिटी के पास स्वयं का बहुत फंड होता है और कभी भी जन हित के किसी कार्य मे इनकी सहभागिता कम ही होती है ।
★सभी ट्रेनों के किराए को 3 माह तक आधा किया जाना चाहिए ।
★कच्चे तेल की कीमत बहुत कम हो गयी है इस समय सरकार पेट्रोल डीजल की कीमत में भारी कमी करके भी जनता की मदद कर सकती है ।
★सरकार अपने सभी टेक्स को 6 माह के लिए माफ करके भी जनता की मदद कर सकती है ।
★सभी टोल टैक्स को 6 माह के लिए छोटी कारो के लिए फ्री किया जा सकता है ।
★नगर निगम इस वर्ष के हाउस टैक्स को माफ कर सकती है ।
★शराब ,पाउच गुटके ,सिगरेट पर अधिक शुल्क वसूल कर इन सब टेक्स की भरपाई की जा सकती है ।
★ सभी मोबाइल कम्पनी हमेशा ग्राहकों से पैसा कमाती है सरकार उन्हें निर्देश दें कि 4 माह के लिए वाइस कॉल सभी नेटवर्क पर फ्री किये जायें ।
★ आपके घर पर यदि कोई काम वाले कमर्चारी आते हो तो आमजन भी उन्हें उनके मेहनताने से वंचित न करें । उनके राशन की व्यवस्था आपके द्वारा की जा सकती है ।
★ऑटो वालो, टेक्सी वालो, ठेला चालकों ,रिक्शा चालकों ,को चिन्हित करके इनके खातों में राज्य सरकारों द्वारा प्रति माह 2000 रु डालना चाहिए कम से कम 3 माह ऐसा किया जा सकता है ।
★ देश की विभिन्न मंडियों में कार्यरत मजदूरों को मंडी व्यापारियो से राशि एकत्र करके इस संकट की घड़ी में उनकी मदद करनी चाहिए ।
★किसानों को एक साल के लिए उनकी घरेलू एवं खेत की बिजली को पूरी तरह निशुल्क कर देना चाहिए ।
★खेती में उपयोग होने वाले वाहनों को सभी पेट्रोल पंप से निशुल्क एक सीमित मात्रा में ईंधन प्रदान करना चाहिए ।
लेखक - मिलिन्द्र त्रिपाठी