मुंबई। इस बार कोरोना वायरस के खौफ ने होली महोत्सव के रंग को फीका कर दिया। फिर भी उल्लू एप के संस्थापक अध्यक्ष विभु अग्रवाल ने अपने मुम्बई ऑफिस में पिछले साल की तरह एक भव्य होली पार्टी का आयोजन किया।
इस अवसर पर आमंत्रित बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों सहित उल्लू की आधिकारिक टीम और मेहमानों ने पार्टी को अधिक उत्साहजनक और ज्वलंत बना दिया।
अतिथियों में रिधिमा तिवारी, खुशी मुखर्जी, अमन उपाध्याय, प्रतिमा काजमी, गहना वशिष्ठ, अंकित भाटिया, अजाज खान, दिलीप सेन, दीपिका सिंह गोयल, इकबाल खान, प्रियल गोयल, साजन अग्रवाल, यूसुफ हुसैन, शरहान सिंह, नैना छाबड़ा सहित कई लोग शामिल थे।
इस रंगोत्सव में रंग, गुजिया और थंडाई, पानी से भरे गुब्बारों ने सभी को आनंदित कर दिया। आमंत्रित मेहमानों ने एक-दूसरे के चेहरे पर 'गुलाल' और 'अबीर' लगाया और 'बूरा न मानो होली है' की भावना के साथ सभी गले मिले। इसके अलावा बॉलीवुड के सुपरहिट होली गीत 'रंग बरसे, होली खेले रघुबीरा और बलम पिचकारी' में लोग जमकर डांस किये।
उल्लू एप के संचालक विभु अग्रवाल ने कहा कि होली को भाईचारे और एकता का त्योहार माना जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्यार और उमंग का प्रतीक होने वाला यह रंगीन त्यौहार, हमारे प्रियजनों के साथ जुड़ने का एक मौका देता है और एक नए जीवन का नेतृत्व करने का मौका प्रदान करता है। उन्होंने इस उत्सव में शामिल सभी मेहमानों का धन्यवाद कहा और एक नई ऊर्जा के साथ यह आयोजन समाप्त हुआ।