&TV के ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’ के सेट पर एक जानलेवा हादसे में बाल-बाल बचे आशीष कादियान

यदि दैविक शक्तियों की बात करें, तो कई बार आपने यह महसूस किया होगा कि हमारी व्यस्त दिनचर्या में वह परम शक्ति किसी ना किसी रूप में हमारी रक्षा करती है। हाल ही में एक्टर आशीष कादियान के साथ दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इस हादसे के  बाद उन्हें भरोसा हो गया कि उन पर किसी दैवीय शक्ति की ही कृपा थी, कि वह बाल-बाल बच गये। &TV के मायथोलाॅजिकल शो ‘संतोषी मां-सुनाये व्रत कथायें’ में इंद्रेश की भूमिका निभा रहे आशीष उस समय हैरान रह गये, जब परदे का दृश्य असलियत में बदल गया!

 

दरअसल, एक महत्वपूर्ण सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान एक ट्रक तेज रफ्तार से उनकी तरफ आ रहा था। लेकिन वह ट्रक रास्ते में एक गड्ढे में फंस गया और झुककर, आशीष कादियान पर गिरने ही वाला था। इस शो में तन्वी डोगरा उनकी पत्नी स्वाति की भूमिका निभा रही हैं, वह भी इस सीक्वेंस का हिस्सा थीं। जो लोग दैविक शक्ति पर विश्वास करते हैं और जिन्होंने भी इस घटना को देखा है, वह निश्चित तौर पर कह सकते हंै कि यह दुर्घटना दैविक शक्ति के कारण टल गयी। उस घटना ने तन्वी और आशीष दोनों को ही चैंका दिया, जोकि बिना किसी नुकसान के बच गये, क्योंकि ड्राइवर ने सही समय पर पहियों को नियंत्रित कर लिया और उसे रोक लिया। हालांकि, शूटिंग कुछ घंटों के लिये रोक दी गयी, ताकि दोनों थोड़े समय के लिये आराम कर सकें और फिर शूटिंग शुरू कर सकें।

 

सबको चैंका देने वाले इस डरावने अनुभव के बारे में बताते हुए आशीष कहते हैं, ‘‘वह खतरनाक हादसे का सीक्वेंस था, जिसे पूरा करने में लगभग पांच दिन का समय लगा। भले ही वो सीन एक्सपर्ट की निगरानी में किये गये थे लेकिन कई बार ऐसा होता है जब चीजें नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। मैंने इससे पहले ऐसा कोई अनुभव नहीं किया था और सच कहूं तो वह बहुत ही डरावना अनुभव था। वह घटना कुछ ही सेकंड में घट गयी, लेकिन शुक्र है कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। ऐसे समय में हमें यह अहसास होता है कि ईश्वर की प्रार्थना  कर और उन पर विश्वास रखकर उस परम शक्ति की सुरक्षा के घेरे में रहना कितना जरूरी है।

 

देखिये, ‘संतोषी मां- सुनाये व्रत कथायें’, सोमवार-शुक्रवार, रात 9 बजे केवल &TV पर