राजनीति के रंग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले धरने पर बैठे दिग्विजयसिंह कांग्रेस नेताओं संग




बेंगलुरु: मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंच गए. बुधवार सुबह दिग्विजय सिंह के साथ कमलनाथ सरकार के 8 मंत्री भी बेंगलुरु पहुंचे. ये सभी रमादा होटल में रुके बागी विधायकों से मिलना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें होटल के बाहर ही रोक दिया.


















इसके दिग्विजय सिंह सहित सभी कांग्रेस नेता होटल के सामने सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. पुलिस ने दिग्विजय सिंह के साथ कांतिलाल भूरिया और सचिन यादव को हिरासत में ले लिया और इन्हें अमरुताहल्ली थाने ले जाया गया. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वह थाने में ही भूख हड़ताल पर बैठेंगे.


बेंगलुरु में थाने के अंदर भूख हड़ताल पर बैठे दिग्विजय सिंह



दिग्विजय सिंह ने कहा, 'पुलिस हमें हमारे ही विधायकों से मिलने नहीं दे रही है. मैं मध्य प्रदेश से कांग्रेस का राज्यसभा उम्मीदवार हूं. मध्य प्रदेश में 26 तारीख को राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा में वोटिंग होनी है. हमारे विधायकों को यहां होटल में बंधक बनाकर रखा गया है. वे हमसे बात करना चाहते हैं, लेकिन उनके मोबाइल छीन लिए गए हैं.' आपको बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन की ओर से दो बार आदेश मिलने पर भी कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट से इनकार कर चुकी है. कांग्रेस अब अपने बागी विधायकों को मनाने की कोशिश में है. कांग्रेस से बागी हुए सिंधिया गुट के 22 विधायक 10 दिन से बेंगलुरु में ठहरे हैं.