महिदपुर दो समुदाय में हुई झड़प पत्थर आगजनी के बाद धारा 144 लागु स्थिति नियंत्रण में

उज्जैन/महिदपुर (संवाददाता द्वारा)। शनिवार रात्री 10: 30 बजे के लगभग गणेश चौपटि व लालबाई फुलबाई मंदीर के बिच दो समुदायों के बिच कुछ कहासुनी के बाद विवाद बडने के बाद स्थिति बिगड़ी और पथराव व आगजनी मे तब्दील हो गई,पुलिस बल मौके पर पहूंचा और नियन्त्रण मे लेने लगा,  पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पथराव किया जिसमे एसबी के एस आई देशमुख वर्मा,आरक्षक मिश्रा गम्भीर रूप से घायल हुवे जिन्हे उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया साथ ही प्रधान आरक्षक राकेश मेड़ा की मोटरसाइकिल व अन्य 2 मोटरसाइकिल भी आग की भेट चड गई ! उसी दोरान शहर के अन्य हिस्सो मे भी पथराव के हालात हुवे ! पूरी रात मे गस्त कर पुलिस ने स्थिति को नियन्त्रण मे कर लिया था!  रविवार को दिन मे फिर से रंगरेज मोहल्ला मे स्थानीय वासियो ने मोहल्ले के कुछ मकानो पर पथराव किया जिसे आतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरिन्द्र सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर मोर्चा सम्हाला और स्थिति को नियंत्रित  कर लिया ! खबर लिखे जाने तक जिले के कमिश्नर, आई जी ,डीआईजी ,कलेक्टर ,जिला पुलिस अधीक्षक आदि वरिष्ठ अधिकारी ने घटना स्थल का दौरा कर फ्लेग मार्च निकाला,शहर पूर्णत बन्द रहा! क्यू आर फ,एस टी एफ,पुलिस बल व अन्य थानो के लगभग 800 का बल तेनात होकर सारी स्थिति पर नजर बनाये हुवे हे , पुरे दिन मे 6 रिपोर्ट पर लगभग 100 व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया कुछ की गिरफ्तारी भी हुई हे! पूरे मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह,एसडीओपी उपेन्द्र कुमार दिक्षित व थाना प्रभारी संजय वर्मा निरंतर शहर मे घूम घूम कर स्थिति पर नजर बनाए हुवे हे !