गजब हो गया एक तरफ कोरोना वायरस को कट्टर हिंदुस्तानी बताया जा रहा है । कहने वाले कह रहे है यह हिंदुस्तानी संस्कृति के पालन के लिए बनवाया गया वायरस है । इस वायरस के कारण हाथ नही मिला सकते इसके कारण नमस्ते करना पड़ रहा है । वायरस के आने के बाद लोगो को मांसाहार छोड़ना पड़ रहा है । फ़िल्म देखने जाना बन्द ,पार्क में जाना बंद , विदेश यात्रा बन्द सब कुछ वैसा-जैसा युवाओं के दादा-दादी,पापा-मम्मी उनसे चाहते थे, बस युवाओं के पक्ष में एक बात ही इस वायरस में है इसके कारण मास्क पहनने की छूट मिल गयी लेकिन हमारे उज्जैन के प्रशासन के कारण एक बहुत बड़ी समस्या आ गयी है यहां का प्रशासन ने महाकाल बाबा की भस्मार्ती में श्रद्धालुओं का जाना बंद कर दिया कारण बताया कोरोना वायरस लेकिन उज्जैन शहर बेगम बैग कालोनी के शाहीन बाग बने स्थान से सी. ए. ए.(CAA)विरोधियों को नही हटाया प्रशासन का मानना है कि शायद यह वायरस भी सी. ए. ए.(CAA)विरोधी है यह अपने सगे दोस्तो को नुकसान नही पहुंचा सकता है । वहां भीड़ में यदि कोरोना वायरस आ भी गया तो वो खुद भी धरने पर बैठ जाएगा । न सिर्फ धरने पर बैठ जाएगा बल्कि प्रशासन को फरमान सुना देगा कि यदि तुम उठाने आये तो तुम्हे चिपक जाऊंगा जिसके डर से बड़े-बड़े अधिकारी वहां नही जा रहें । वैसे दिल्ली में कल प्रशासन के लोग गए थे समझाने शाहीनबाग में तो एक महिला नाराज हो गयी उसका कहना है कि सी. ए. ए.(CAA)से कम खतरनाक है कोरोना वायरस इसे पढ़कर मुझे लगा कि इस महिला ने जरूर कोरोना वायरस को देखा है और उससे पूछा था कि तुम यार यह बताओ की तुम ज्यादा खतरनाक हो या यह बिल तो कोरोना ने रोना रोया था कि मोहतरमा में ज्यादा खतरनाक हूं तुम कल मीडिया को बता देना नही तो में तुमको चिपक जाऊंगा । फिर उधर पाकिस्तान भी खुश नजर आ रहा है उसको यूं तो कोई भीख दे नही रहा था अब उसने भी कोरोना के नाम पर दुनिया से भीख मांगना शुरू कर दिया है । वही दूसरी ओर एक बाबा ने गजब दिमाग लगाया जिससे पूरी दुनिया के वैज्ञानिक हैरान है उसने कहा कि 10 रु में कोरोना की दवाई ले जाओ और लोग ले जाने लगे बाद में पुलिस ने उस बाबा को गिरफ्तार किया । वही मध्यप्रदेश की सरकार के लिए भी कोरोना दोस्त साबित हुआ कोरोना ऐसे टाइम पर आया जबकि सरकार असमंजस में थी कोरोना ने आकर कहाँ मुख्यमंत्री जी क्यो परेशान हो मुझे मंत्री बना दो तो मुख्यमंत्री जी ने कहां यार तुम्हारा नाम लेकर में 26 तारीख तक सदन ही नही लगने दूंगा उसके बाद विचार किया जाएगा कि तुम्हें मंत्री बनाया जाए या नही । बच्चे खुश है कि कोरोना के कारण परीक्षा टल गई । टीचर भी खुश थे लेकिन स्कूल प्रबंधन को टीचर की खुशी अच्छी नही लगी उसने टीचरों को आदेश जारी कर दिया कि घर-घर जाकर नए बच्चे तलाश करो तुम्हे कुछ नही होगा हमारी कोरोना भैया से बात हो गयी है । फिर एक प्राइवेट नौकरी वाला अपने बॉस के पास गया साहब हमे कब छुट्टी मिलेगी बोस ने पूछा क्यो उसने कोरोना वायरस का कारण बताया बोस ने कहां अबे जा वो अमीरों को देखकर लगता है तेरे जैसे बंधुवा मजदूरों से चिपक ही नही सकता तेरे में खून था वो मेने चूस लिया अब क्या चूसने आएगा कोरोना चल जा टारगेट पूरा कर । कल कुछ लोग मिलें थे कह रहे थे मिलिन्द्र भैया क्या कोरोना के खिलाफ भारत बन्द नही किया जा सकता ? कल ट्रेन के आगे सो जाएंगे भयंकर विरोध करेंगे जिससे डरके कोरोना वायरस भाग जाएगा । मोदी जी ने भी लोगो को काम पर लगा दिया है कोरोना से इलाज का आइडिया दो और लाखों रुपये इनाम पाओ । पीएम साहब आपने शायद आज-कल पेपर नही देखा एक कम्पनी तो अपने दवा के विज्ञापन में लिख रही है कि इसका उपयोग करके कोरोनो से बचा जा सकता है । बड़े-बड़े विज्ञापन लगवा दिए उन्होंने कम्पनी बेच भी क्या रही है तुलसी का रस अरे भाई जब भारत के घर-घर मे तुलसी का पौधा होता है तो तुमसे खरीदेगा कौन ? इस तरफ किसी का ध्यान नही है । अंत मे एक अपील है यदि किसी मे कोरोना के लक्षण दिखे उसे जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया जाए ताकि उसकी एवं उसके परिवार की जान बचाई जा सकें । एक अपील प्रशासन है सख्ती के साथ सारे सामुहिक एकत्रीकरण के स्थान बन्द किये जायें । इसमें पक्षपात न किया जाए ।
क्या कोरोना वायरस कांग्रेस का दोस्त और भाजपा का दुश्मन है ? (व्यंग)