प्रधानमंत्री की ताकत क्या होती है आज फिर एक बार देश ने दिखा दिया घड़ी की सुई में 4.50 मिनट जैसे ही हुए देशभर में लोगो ने शंख ,घन्टी ,बर्तन'ताली बजाने शुरू कर दिए लगातार यह क्रम0 5 बजे तक चला । क्या कोई विश्वास कर सकता है कि दिल्ली से प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता से कोई आह्वान करें और गांव-गांव,गली-गली उनको चाहने वाली जनता उनके आह्वान का अक्षरसः पालन करें । यह जानते हुए की उन्हें कोई देख नही रहा है और पूरे देश मे एक साथ शंखनाद हो जाये यह बहुत बड़ी बात है वो भी भारत जैसे देश मे मेने आज ऐसे लोगो को भी शंखनाद में हिस्सा लेते देखा है जो कट्टर कांग्रेसी परिवारों से आते है ।
इस अनेकता में एकता वाले देश को एक सूत्र में देखना गर्व का अनुभव कराता है । इतने बड़े देश को जनता की मर्जी से बन्ध करना कोई हंसी खेल नही है यहां तो लोग पुलिस कर्फ्यू में भी बाहर निकल जाते है मोहल्ले में घूमते है तब पुलिस उन पर बल प्रयोग करती है । लेकिन मोदी जी ने लोगो का दिल जीत रखा है उनकी की हुई अपील जन-जन अपनाता है । यही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को लागू करके दिखाया था आज फिर पुनः सिद्ध कर दिया । देश कोरोना से लड़ रहा है और इस लड़ाई के अहम हथियार की तरह है जनता कर्फ्यू मतलब जनता खुद सड़कों पर न निकले,इसमें तमाम सेवाएं स्थगित हैं, लेकिन तब भी हर जरूरी सेवा जारी है, इलाज जारी है, जरूरी चीजें मिल रही हैं, टैक्सी बसें चल रही हैं और सारी सेवाओं को उपलब्ध कराने वाले अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसा कर रहे हैं । दरअसल उन लोगों के लिए यह शंखनाद हौसला अफजाई होगा जो इस संकट की घड़ी में भी आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए घर से बाहर निकलकर काम कर रहे हैं, बता दें देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, रविवार सुबह तक पूरे देश भर में COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 350 से ज्यादा हो गई है, देश में अब तक 7 लोगों की मौत हुई है, सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 70 से ज्यादा मामले सामने आए हैं ।
आज कोरोना वायरस किसी दुश्मन से कम नही है । ऐसे में इसके खिलाफ युद्ध भी हमे व्यापक स्तर पर लड़ना पड़ेगा । यह चैन सिस्टम से बहुत तेजी से फैल रहा है जिसको रोकना बहुत जरुरी है । यदि हम अपनो से प्यार करते है उनकी सुरक्षा चाहते है तो इस वायरस से लड़ना ही पड़ेगा । आज देश की जनता ने दिखा दिया कि वो धर्म ,जात-पात ,पार्टियों से ऊपर उठकर देशहित में अपने प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है । मेरी उम्र कम है लेकिन मेने अनेकों ऐतेहासिक किताबो का अध्ययन किया है । भारत मे आज तक कभी ऐसा कर्फ्यू नही लगा जैसा यह जनता कर्फ्यू लगा है । न कोई पुलिस की सख्ती न कोई सहस्त्र बल तैनात न कोई जोर जबरदस्ती न कोई रोकने टोकने वाला बल्कि प्रधानमंत्री के एक आह्वान पर पुरे देश की सड़कें खाली हो गयी । लोग घरों में से बाहर नही निकल रहें । यह कर्फ्यू स्वेच्छा से लगा हुआ कर्फ्यू है । अपना देश वैसे भी बहुत डेंजर झोन में है सोचिए हमारे यहां भीड़ के बिना कुछ अच्छा नही लगता । एक ही दिन में देशभर में अनेकों कार्यक्रम होते है ,मेले होते है ,हाट बाजार लगते है ,ट्रेन में खचाखच भीड़ ,बसों में चिपका कर खड़े किए लोगो की भीड़ ,जहां देखो सिर्फ भीड़ ही भीड़ नजर आती है यदि हमारे देश मे यह वायरस फैल गया तो दुनिया मे सबसे बड़ी तबाही वाला देश भारत ही होगा जहां एक-एक दिन में हजारों मौत होगी । आप ओर हम अजर-अमर नही है यदि आज जैसे जनता कर्फ्यू की तरह हमने आने वाले दिनों में बेवजह घूमना चालू रखा तो हम भी संक्रमण से नही बच पाएंगे । जब चीन में यह वायरस फैला तो हमने सबक नही लिया हमारे देश के नागरिक विदेश घूमने जाने से नही रोक रहें थे, खुद को विदेशों से जब ये लौट कर देश मे आये तो साथ मे बीमारी लेकर आये । कुछ संक्रमित लोग तो कैंप से भागने में कामयाब हो गए और उन्होंने इस वायरस को अपने नाते रिश्तेदारों को भी प्रदान कर दिया । मित्रो मान लीजिए हमारे यहां एक व्यक्ति को यह वायरस होता है तो वो सुबह उठते ही दूध वाले भैया को यह वायरस देगा , उस दूध वाले भैया से यह वायरस अनेकों घरो में आसानी से पहुंच जाएगा । हम तो वो लोग है जो एक पेपर में से अनेकों लोग पढ़ने में विश्वास रखते है । हम बिना हाथ मिलाए रह नही सकते । चाय की दुकान पर कप को पानी मे डुबो कर शुद्ध कर देते है । चलती गाड़ी से थूक देते है । कटिंग की दुकान पर भी सबसे गले मिलते है, एक ही औजार से अनेकों लोग कटिंग बनवा लेते है । हम तो वो लोग है जो किसी बिल्डिंग की चढ़ाव चढ़ते समय रेलिंग को पूरा टच करके ऊपर तक जाते है । हम वो लोग है जो एक ही बीड़ी सिगरेट से 5 दोस्तो को मजा करा देते है । हम वो लोग है जो सड़को पर खड़ी गाड़ियों को भी टच करें बिना नही निकलते । ऐसे में कल्पना कीजिये यह वायरस कितनी तबाही मचाएगा । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है, इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है, रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा ।
लेखक- मिलिन्द्र त्रिपाठी