भारतीयों से लाभ कमाकर अब उनकी ही मदद से कतरा रही है जोमैटो और स्विगी
★गरीब सोशल मीडिया नही चलाता उस तक मदद भेजने में लिए जमीनी धरातल पर उतरना ही होगा 


★ दो कम्पनी मदद करने की जगह मुहं छुपाकर बैठी है 

 

मित्रो इस वक्त कोरोना वायरस के कारण तालाबन्दी से देश गुजर रहा है । चारो तरफ मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है । यह अच्छी बात है । मानवता का धर्म भी यही है । साथ ही ऐसे समय मे कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपने द्वारा भोजन वितरण के फोटो भी डाल रहें है यह अच्छा है क्योंकि अच्छे कार्यो का प्रचार भी होना चाहिए लेकिन जिसे हम भोजन प्रदान कर रहें है उस व्यक्ति के फोटो को ब्लर किया जा सकता है ताकि उसकी पहचान सार्वजनिक न हो । सोशल मीडिया में कौन सी पोस्ट कहाँ तक पहुंच जाए उसका कहाँ नही जा सकता उस गरीब व्यक्ति की पोस्ट यदि उसके मोहल्ले तक पहुंच जाए तो उसका अपमान होगा इसकी कल्पना की जा सकती है । एक ओर बात कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपने नम्बर डाल रहें है कि भोजन की जरूरत पड़ने पर हमसे संपर्क करें विषय यह आता है कि सोशल मीडिया चलाने वाले लगभग सभी लोग संपन्न घरों से आते है । इस बात को उदाहरण से समझिए आपके फेसबुक पर 5000 मित्र है वे सभी संपन्न घरों से या मध्यमवर्गीय परिवारों से होंगे उनमें यदा कदा ही कोई गरीब व्यक्ति होगा जिसकी संभावना बेहद कम है । आपने एक पोस्ट डाल दी कि मेरा यह नम्बर है किसी को भोजन की जरूरत लगे तो संपर्क करें । अरे भाई जिसे जरूरत है वो सोशल मीडिया पर नही है लेकिन आपके दोस्तों को आपकी पोस्ट अच्छी लगेगी निश्चित है, उसमें आपको गरीबो का रहनुमा कहाँ जाएगा तारीफ भी होगी लेकिन फोन एक भी नही आएगा । आखिर ऐसे लोगो के लिए अखबार एक अच्छा माध्यम हो सकते है प्रमुख अखबार अपने सिटी फ्रंट पेज पर वार्ड के अनुसार ऐसे गरीबो की मदद करने वाले लोगो के नम्बर डाल सकते है । जिससे गरीब भी सच मे लाभान्वित हो पाए । हर घर मे पेपर जाता है जिसके यहां पेपर नही आता वो दुकान पर जाकर पेपर पड़ता है या पड़ोसी से मांगकर पेपर पड़ता है । इसके अतिरिक्त हर व्यक्ति यह जानता है कि उसके वार्ड में गरीब व्यक्तियों की बस्ती कहाँ है । यदि वो चाहे तो उन बस्तियों में सीधा संपर्क करके वहां जाकर भोजन दे सकता है । ऐसे समय मे वे प्रतीकात्मक एक या दो फोटो लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर सकते है ताकि उनके अच्छे कार्यो से सभी दोस्तों को भी प्रेरणा मिलें । हमारे उज्जैन में अनेकों ऐसे समजासेवी है जो गुप्त रूप से भी सभी की मदद में लगें है उन्हें प्रचार की कोई मोह माया नही है ऐसे समाजसेवियों की भी इस समय बहुत आवश्यकता है । महाकाल मंदिर द्वारा अपने अन्न क्षेत्र गरीबो की मदद में खोलना बहुत शानदार निर्णय है । यह उन लोगो के मुहं पर तमाचा है जो कहते है मंदिर में पैसा चढ़ाना किस काम का लेकिन यह मंदिर आपके द्वारा चढ़ाए पैसों का सदुपयोग कर रहें है । इस समय देश की दो बड़ी कम्पनी मुहं छुपा कर घूम रही है वो है स्विगी और झोमेटो यह दोनो कम्पनी चाहती तो गरीबी रेखा के राशन कार्ड वालो को फ्री में भोजन की सप्लाई की जा सकती थी । चुकी इन्होंने इस देश से बहुत पैसा कमाया है उसका उपयोग देश की जनता की सेवा में किया जा सकता था । कुछ ऐसे दुकानदार है जो इस वक्त बड़ी कीमत में समान बेच रहे है जो इस हालत में देशद्रोह से कम नही है । एक बात इस समय जो मेने गौर की है देश की सरकार सोशल मीडिया के हर सुझाव को अपना रही है जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगो ने रामानंद सागर की रामायण पुनः प्रसारित करने की मांग की तत्काल उस पर फैसला आ गया सरकार वो ही सच्ची है जो जनता की हर बात को सुने इस वक्त लोन की क़िस्त न भरने की छूट देना भी जनता की मांग थी जिसे मोदी जी द्वारा माना गया । ऐसे ही निर्णय से सरकार लोकप्रिय सरकार कहलाती है । मध्यप्रदेश में भी पुनः शिवराज जी की वापसी से गरीबो के चेहरे पर चमक लौटा दी है उन्होंने त्वरित गरीब हितेषी फैसले लेकर बता दिया कि क्यो जनता उन्हें इतना चाहती है । 

 


नोट-: जो लोग गरीबो की इस समय मदद कर रहे है या करना चाहते है मेरे वाट्सएप नम्बर 9977383800 पर अपने कार्य के फोटो एवं मोबाइल नम्बर (वार्ड नम्बर सहित )भेज सकते है उनका प्रकाशन ओरो के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा । 

 

हमे अभी तक निम्न मोबाइल नम्बर उपलब्ध है । लॉक डाउन में उज्जैन में कही भी भोजन की जरूरत लगे तो  सूचना  कीजिये विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के हेल्पलाइन नम्बर ...

 

1/विश्व हिन्दू परिषद (बजरंग दल)

8989921554, 8109661476

7974399799,9827330711

 

2/ स्वर्णिम भारत मंच SBM

9827501268, 07581888818

 

3/ हरि राम चौबे विचार मंच 9827019991, 8770272013

 

4/ catcom ujjain 9926804786, 9301197535

 

5/ We Care टीम

9893435333, 7987576456

 

6/ टीम प्राइड ऑफ़ उज्जैनी

 

9039772994, 9827269722, 9131577132

 

7/ चामुंडा माता भक्त समिति उज्जैन

राजेन्द्र शाह सर -9826266512

पं सुनील चौबे - 9329410428

विजय दीक्षित - 9827269722

 

8/ लॉयन्स क्लब प्रतिष्ठा

सूरज पांचाल 9039232766

पारुल शाह 9826266512

 

9/ निस्वार्थ सेवा संस्थान

रवि धींग - 8770083655

 

ये सभी सदस्य पूर्ण सुविधा मास्क, सेनेटाइजर, हैंड ग्लोव्स, डेटॉल और चिकित्सक सलाह, प्रशासन के साथ सेवा कर रहे है।

 

 

 

(लेख बिना लेखक की मंजूरी के कॉपी करने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । लेख के प्रकाशन के पूर्व लेखक की सहमति प्राप्त करना आवश्यक है ।)

 

 

लेखक - मिलिन्द्र त्रिपाठी