बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर हमला कांग्रेस अनैतिक  अलोकतांत्रिक दल है-सुरेन्द्र सांखला

उज्जैन - भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय नेता सुरेन्द्र सांखला ने भारतीय जनता पार्टी भोपाल मुख्यालय मैं घुसकर कांग्रेस में सत्ता का जो तांडव प्रदर्शित किया है वह अलोकतांत्रिक अमर्यादित नैतिक मूल्यों पर कुठाराघात है प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर हर क्षेत्र में विफल कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से अराजकता अनैतिक होकर सत्ता के घमंड में चूर होकर अमर्यादित तरीके से प्रदेश के शांति के इस भूभाग को अशांत करना चाहती है जिस प्रकार आज बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर गुंडागर्दी का नंगा नाच कांग्रेस ने किया है वह सत्ता के मदहोश होने का पर्याय है सुरेन्द्र सांखला ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बातें कहने का और धरना प्रदर्शन आंदोलन करने का अधिकार है लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था को कांग्रेस कि प्रदेश सरकार स्वयं बिगाड़ रही है कांग्रेस के काम करने के तौर-तरीकों से कांग्रेस टूटी उस उस पर जनता का ध्यान भटकाने के लिए लगातार झूठ का सहारा लिया जा रहा है भाजपा कार्यालय पर हमला लोकतंत्र पर हमला है अनैतिक कृतियों का प्रदर्शन है, मूल्यों पर आधारित  सुचिता की राजनीति पर गुंडई है, कांग्रेस प्रदेश के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा देने की बजाय सामने से दंभ की राजनीति कर रही है जो सरासर गलत है, निंदनीय है कांग्रेस का इससे जनाधार और अधिक खत्म होगा कांग्रेस पतन की ओर अपने ही कार्यकलापों से जा रही है सुरेन्द्र सांखला ने निंदा करते हुए कहां की दलों के ऑफिसों में गुंडई पुलिस और कानून की व्यवस्था का मजाक है कांग्रेस ऐसे कृत्यों के लिए जिम्मेदार भी है और जिम्मेदारी से अब उसे कोई नहीं बचा सकता।