2 दिन पहले पीएम मोदी तक सेतु संकल्प ने रखी थी लोन की क़िस्त माफ करने की मांग

इंदौर-(संजय बमने)अखबार वही जो जनता की मांग उठाये ओर जनता की मांग को पूरा भी कराए । यही लेखनी की ताकत होती है सेतु संकल्प सिर्फ अखबार नही है यह जनता की आवाज है । जो काम कोई नही कर पाया कोई नेता जिस मांग को न उठा पाया उसे सीधे पीएम तक ले जाना और पीएम द्वारा उस मांग को निराकरण करना यह केवल सच्चे लोकतंत्र के उपासक हमारे देश भारत मे ही संभव है । 

आज से दो दिन पहले 25 मार्च के अंक में प्रकाशित लेख जिसका शीर्षक था "कोरोना वायरस के कारण समूह ,फाइनेंस एवं लोन की किस्तों को जमा करने में  2 माह की छूट दी जाए,प्रदेश सरकार गरीबों के फ्री भोजन की व्यवस्था करें"    - दैनिक सेतु संकल्प  -

लेखक ने लेख को ट्विटर पर पीएम मोदी जी एवं pmo india की आईडी पर टैग करके पोस्ट की थी । जिसे उज्जैन नगर निगम के सभापति सोनू गेहलोत जी ने लाइक किया था । 

24 मार्च को ही यह लिंक सोशल मीडिया पर हमारे न्यूज ग्रुप ने पोस्ट किया था । जिसे आमजन से बहुत प्रोत्साहित किया था । आज दोपहर 

प्रेस वार्ता में RBI द्वारा बताया गया कि लोन लेकर मकान खरीदने वाले, कार खरीदने वाले, पर्सनल लोन लेने वाले या अन्य लेनदारों को तीन महीने तक ईएमआई चुकाने से राहत मिल गई है। RBI ने कोरोना के कारण उपजे इस संकट की घड़ी में 3 महीने के लिए EMI पर मोराटोरियम लगा दिया है।रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद आज कई बड़े ऐलानों में टर्म लोन लेने वाले सभी ग्राहकों को तीन महीने तक ईएमआई नहीं चुकानी होगी, यह बात भी कही। यह लाभ सरकारी एवं निजी क्षेत्र के बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, सहकारी बैंकों या किसी हाउसिंग फाइनैंस कंपनी से टर्म लोन लेने वाले सभी ग्राहकों को मिलेगा। 

 

प्रकाशित लेख का लिंक एवं स्क्रीन शॉट साथ मे संलग्न है ।