अपने एक बयान के बाद विवाद से घिरे महाराष्ट्र के आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन
(AIMIM) के पूर्व विधायक वारिस पठान ने शनिवार को अपना बयान वापस ले लिया. ए आय एम आय एम
(AIMIM) के नेता वारिस पठान ने 15 करोड़ बनाम 100 करोड़ का भड़काऊ बयान दिया था, लेकिन आखिरकार उन्हें बैकफुट पर आना ही पड़ा, दबाव इतना बढ़ा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें कहना पड़ा कि वो हिंदुओं के खिलाफ नहीं हैं । वारिस पठान के बयान पर बीजेपी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी, कहा गया था कि उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए,इससे घबराए वारिस पठान प्रेस वार्ता कर माफी मांगने पर मजबूर हो गए ।
दिखावे के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने वारिस पठान को जमकर लताड़ा लेकिन कोई ठोस एवं काठोर कार्यवाही नही की ।
★क्या कहा था देशद्रोही वारिस पठान ने :-
वारिस पठान ने 16 फरवरी को उत्तरी कर्नाटक के कलबुर्गी में सीएए के विरोध में आयोजित एक रैली में कहा था कि "ईंट का जवाब पत्थर से देना अब हम लोग सीख गए हैं, बस हमें एकजुट रहने की जरूरत है,उन्होंने कहा था कि "वे हमें बताते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को आगे कर रखा है और हम कंबल ढंककर बैठे हैं, अरे केवल शेरनी बाहर आई है और आप पहले से ही पसीना बहा रहे हैं, आप समझ सकते हैं कि अगर हम सब एक साथ आए तो क्या होगा, 15 करोड़ हैं, मगर 100 पर भारी हैं, याद रख लेना,"
★वारिस पठान पर दर्ज हुआ केस -:
कर्नाटक के कलबुर्गी पुलिस ने सज्ञान लेते हुए भड़काऊ भाषण देने के लिए ए आय एम आय एम के नेता वारिस पठान के खिलाफ अलग-अलग धाराओ के तहत एफ.आय.आर.दर्ज की है। पुलिस ने पठान के खिलाफ दंगा भड़काने के इरादे से लोगों को उकसाने के मामले में आई.पी.सी.सी. की धारा 117, 153 और विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना के लिए धारा 153A के तहत केस दर्ज किया गया है।
★वारिस पठान को जहरीले सांप की संज्ञा :- ट्विटर पर यूजर जनार्दन मिश्रा द्वारा वारिस पठान को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है कि ऐसे जहरीले सांपो का फन कुचलना होगा । इनके अंदर नफरत का यह जहर तभी खत्म होगा । नही तो यह जहरीले सांप समय - समय पर नफरत उगलते रहेंगे ।
★हाथों में संविधान दिल मे वारिस पठान :- यह लाइन ट्विटर पर बहुत आईडी से पोस्ट की गई है जो कि टॉप ट्रेंड में बनी हुई है । लगातार आम नागरिक हाथों में तिरंगा और संविधान दिल मे वारिस पठान लिखकर पोस्ट कर रहे है । आमजन का मानना है कि दिखावे के लिए हाथ मे तिरंगा और संविधान लिया हुआ है, जबकि ऐसे लोगो के दिल मे लोगो के वारिस पठान जैसा ही जहर भरा हुआ है ।
★उत्तरप्रदेश के मुस्लिम संगठन का ऐलान - वारिस पठान का सिर कलम करने पर 11 लाख का इनाम :- पठान के बयान पर कई मुस्लिम संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है ।
मुजफ्फरपुर के एक अल्पसंख्यक सामाजिक संगठन ने वारिस पठान का सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है । हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा नाम के सामाजिक संगठन के संयोजक तमन्ना हाशमी ने पठान के बयान की कड़ी निंदा करते हुए देश विरोधी बताया ।
★रैली निकालकर लोगो ने वारिस पठान के पोस्टर को जूतों से मारा :- देश से प्यार करने वालो ने जहरीले बयान के विरोध में रैली निकालकर वारिस के फोटो के पोस्टर को जूतों से बुरी तरह कूट कर अपने गुस्से का इजहार किया ।
★फिल्म एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने लिखा है, ‘राम - राम जी, इस मदरसा पास को आजादी चाहिए, ऐसे जिहादियों को भारत से निकाल कर फेंक देना चाहिए. यह धर्मनिरपेक्ष भारत में नहीं रह सकता, इन लोगों ने हमेशा हिंदुओं से नफरत की है. कई बार सी ए ए(CAA2020) को समझाने के बाद भी वह डराने का ड्रामा कर रहे हैं’।
★महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता बाला नंदगांवकर ने वारिस पठान के '15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी' वाले बयान पर पलटवार किया है। नंदगांवकर ने कहा कि इस देश के मुसलमान यहां की मिट्टी से प्यार करते हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, 'जिन 15 करोड़ पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमानों की आप बात कर रहे हैं, वह आपके बाप हैं क्या?'
संकलन एवं लेखन- मिलिन्द्र त्रिपाठी