सरकार किसी की भी हो सेना और बेरोजगारो से जुड़ी दो खबरों ने आमजन के मन मे घाव तो किये है


★सियाचिन में जरूरी संसाधनों के बिना भी हमारी सीमा की रक्षा करते  हमारे बहादुर जवान -: कैग रिपोर्ट में खुलासा 
★लाखो पद खाली फिर भी युवाओं को डस रही बेरोजगारी 
★लेखक का कर्तव्य है कि अपनी निष्पक्ष लेखनी से सरकार का कमियों की ओर ध्यान केंद्रीत करना । 


देश मे एक तरफ़ बहुत बेरोजगारी बढ़ रही है युवा हाहाकार कर रहे है । बेरोजगारी के आंकड़े दिल-दहला रहे है, लेकिन आज जानकर बेहद आश्चर्य हुआ कि सरकार के मंत्री खुद बता रहे है कि इतने पद हमारे यहां रिक्त है । यदि सरकार के हर विभाग को देखा जाए और रिक्त पदों की संख्या निकाली जाए तो यह रिक्त पद लाखो में निकलेंगे इसी तरह अलग-अलग राज्य के भी लाखों रिक्त पद खाली पड़े है यदि उन्हें मिला दिया जाए तो करोड़ो रिक्त पद हमारे देश मे करोड़ो परिवारों को सरकारी नौकरी प्रदान करेंगे । एक व्यक्ति पर आश्रित कम से कम 4 लोग होते है ऐसे में 4 करोड़ से भी ज्यादा लोग खुशहाल हो जायेगे । यदि एक ही बार वान्ट्स निकालकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाए तो करोड़ो युवा आवेदन भी करेंगे उस आवदेन से होने वाली आय से ही रोजगार पाने वाले अनेकों युवाओं को कई वर्षों तक का वेतन आसानी से मिल जाएगा । जितने युवाओं को रोजगार मिलेगा वो सरकार का गुणगान अलग करेंगे । इतना आसान सा गणित क्यो कोई सरकार समझना नही चाह रही है ? बेरोजगारी के नाम पर कोई सरकार एक्शन क्यों नही लेती ?


पीएम मोदी से देश को उम्मीद :- 
क्या पीएम राष्ट्र के नाम संबोधन करके नही बोल सकते कि आज हमने बेरोजगारी पर सर्जिकल स्ट्राइक की है कल से 2 दिन के लिए 2 करोड़ नौकरी के ऑनलाइन आवेदन आप करें,चयनित विद्यार्थियों को शासकीय नौकरी प्रदान की जाएगी । आखिर इस देश मे ऐसा संबोधन क्यो नही हो सकता ? 70 साल से इस समस्या पर किसी का ध्यान नही गया । सरकार आयी चली गयी,एक बार यह कदम उठाकर देखिए आपको चुनाव प्रचार तक नही करना होगा घर बैठे आप चुनाव जीत जायेगे । 



आंकड़े जो सरकार को आइना दिखा रहे है :- 


2 लाख से ज्यादा पद खाली:- 
सेना में नौकरी पाने के लिए कई युवा सुबह शाम खून पसीना एक करते है पूरी जीजान लगाकर मेहनत करते है । यदि इन 2 लाख पदों पर भर्ती निकाली जाए तो लाखों युवाओं का देश सेवा का सपना साकार हो सकेगा । सोमवार को रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद यसो नाइक ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा मंत्रालय में इस समय दो लाख से ज्यादा पद खाली हैं। 
नाइक ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि रक्षा मंत्रालय में खाली पदों की कुल संख्या 2,39,740 है। इनमें से 3782 पद समूह क के, 34289 पद समूह ख के और 2,01,669 अन्य पद हैं।


पिछले साल एक मार्च तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब सात लाख पद खाली थे. कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा को गुरुवार को एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी,सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल खाली पदों की संख्या 6,83,823 है. इसमें से 5,74,289 पद ग्रुप सी में खाली हैं, जबकि ग्रुप बी में खाली पदों की संख्या 89,638 और ग्रुप ए में 19,896 है.


 


★सियाचिन में जरूरी संसाधनों के बिना भी हमारी सीमा की रक्षा करते  हमारे बहादुर जवान-: 


हम तो जरा सी ठंड पड़ने पर घरों में दुबक जाते है । जबकि ठंड का पारा केवल 5 डिग्री से थोड़ा सा कम आता है तो हाहाकार मचाने लगते है । जरा सोचिए उन बहादुर जवानों का क्या होता होगा जो माइनस तापमान में भी दिनरात हमारी सीमाओं की रक्षा करते है । हमे उन पर गर्व है । भारत सरकार सेना के लिए अच्छा काम भी कर रही है इसी लिए उम्मीद है कि इस कमी को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा । सोमवार को संसद में प्रस्तुत करते हुए कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लेह, लद्दाख और सियाचिन जैसे बेहद ऊंचे और दुर्गम स्थानों में तैनात भारतीय सैनिकों को कपड़े, जूते, स्लीपिंग बैग और सन ग्लासेज की गंभीर किल्लत का सामना करना पड़ा है. कैग ने कहा है कि बजट की तंगी और आर्मी की जरूरतों में बढ़ोतरी की वजह से जवानों को उचित भोजन एवं जरूरी सामान की किल्लत हुई, रिपोर्ट में कहा गया है कि बर्फीले इलाके में तैनात सैनिकों को स्नो बूट न मिल पाने की वजह से सैनिकों ने पुराने जूते को रिसाइकल कर पहनने पर मजबूर होना पड़ा है.