उज्जैन। वार्ड क्र 38 मक्सीरोड एम.पी.ई.बी. के सामने नगर निगम के ठेकेदार मुकेश गंगवार का सुपरवाइजर अरविंद यादव के द्वारा पेवर ब्लाक का काम किया जा रहा है जिसे डामर रोड से मकान तरफ एक फिट ऊँचाकर के पेवर ब्लाक लगाया है और खुदाई भी नही की बेस कांक्रीट भी 1से 2 इंच किया और रोड तरफ ढाल कर दिया जिससे रोड की चौड़ाई 3.00 मी. कम हो गई है, जो मेन रोड है, और सीधा मक्सी रोड को जाता है नए इंजीनियर पर दबाव बनाकर गलत काम किया गया और पेवर ब्लाक भी 60 एम.एम. के अलावा 40 एम.एम. के लगाएं इसका तत्काल भुगतान रोकना चाहिए यह वही ठेकेदार है जिसने महाकाल के यहा शंख द्वार के यहा लाइट के पोल का फर्जी भुगतान लिया और पंचक्रोशी में शौचालय का बिना काम करे भुगतान लिया जिसका E.O.W. में केस दर्ज है, जो फाइनल स्टेज पर है और वार्ड 34 में हाट-बाजार में क्लैंप का 3.00 लाख का फर्जी पेमेंट लिया जो जांच में है इसी बिल में पूर्व आयुक्त ने स्वछता मिशन के 20.00 लाख की फ़ाइल दो-दो लाख की फर्जी निरस्त की थी व इस बिल में जोड़ दी अब क्या नगर निगम आयुक्त ऋषि गर्ग इस भृष्ट ठेकेदार को संरक्षण करेंगे.....? ।
क्या निगम आयुक्त गर्ग- भ्रष्ट ठेकेदार को संरक्षण करेंगे ...?