भेरूगढ़ में दर्दनाक हादसा- सास-दामाद को 100 मीटर तक घसीटता रहा ट्रक , मौत


उज्जैन। सुबह करीब 8.30 बजे उन्हेल नाका भेरूगढ़ चौराहे पर कपड़ों की गठान से भरा ट्रक बेकाबू हो गया और सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे सास-दामाद को टक्कर मारने के बाद घसीटते हुए करीब 100 मीटर तक ले गया। इसके बाद बेकाबू ट्रक ने सब्जी के ठेले व अन्य दुकानों को टक्कर मारी और पलटी खा गया।


ट्रक में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया जबकि ड्रायवर मौके से भाग निकला। घायल क्लीनर को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया लेकिन वह यहां से लापता हो गया था जिसे बाद में पकड़ लिया। दुर्घटना में सास व दामाद की मृत्यु हो गई और बालक का माधव नगर अस्पताल में उपचार जारी है।


बुधवार सुबह भैरवगढ़ क्षेत्र में एक ट्रक पलट गया। मो. शफी अपनी सास सईदा बी पति मो. अय्यूब (65 वर्ष) निवासी महिदपुर और बेटे नूराज (10 वर्ष) को बाइक पर बैठाकर भेरूगढ़ चौराहे से आगर रोड आरडी गार्डी की तरफ जाने वाले बायपास के लिये निकले थे। परिजनों ने बताया कि मो. शफी की सास सईदा बी को बस में बैठाने के लिये वह बाइक से रवाना हुआ था। भेरूगढ़ चौराहे से बायपास के लिये टर्न लेने के दौरान सामने से तेज रफ्तार और अनियंत्रित होकर आ रहे ट्रक ने मो. शफी की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान मो. शफी और उनकी सास ट्रक में फंस गय दोनों को ट्रक घसीटते हुए चौराहे की तरफ ले गया और सब्जी के ठेले व एक अन्य दुकान को टक्कर मारने के बाद पलटी खा गया। यहां लोगों की भीड़ लग गई जबकि भेरूगढ़ थाने के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। तब तक ट्रक ड्रायवर मौके से भाग निकला, जबकि क्लिनर को मामूली चोंटे आईं।


इधर मशक्कत के बाद ट्रक में फंसी सईदा बी और मो. शफी को निकालकर अलग-अलग एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना किया गया। जिला चिकित्सालय में सईदा बी का परीक्षण कर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जबकि मो. शफी की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई। शफी के बेटे नूराज को माधव नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक क्लिनर को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया यहां से वह लापता हो गया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।