वकालत के पेशे में उज्जैन का गौरव एडवोकेट प्रताप मेहता


वकीलों के बीच प्रतिष्ठा की जंग एमपी स्टेट बार चुनाव 2020 के अंतर्गत 17 जनवरी 2020 को मतदान होना है। इसके लिए अब केवल एक दिन शेष रह गया है। प्रत्याशियों की ओर से अंतिम चरण का पूरा जोर लगाया जा रहा है। चुकी समय कम बचा है इसलिए सोशल मीडिया के जरिए अपने हक में उम्मीदवारो द्वारा अधिक से अधिक प्रथम वरीयता के मत प्राप्त करने की कवायद जोरों पर है। इसके लिए वे संपर्क के वकीलों से फोन पर भी चर्चा कर रहे है । उनके ऑफिस वॉर रूम में परिवर्तित हो गए है वहां से कर्मचारी सूची देख देखकर सभी वकीलों को फोन द्वारा आग्रह कर रहे है। महाधिवक्ता शशांक शेखर पदेन चेयरमैन हैं, जिनके मार्गदर्शन में सारी व्यवस्था को फाइनल किया जा रहा है । आज हमारे संवाददाता ने जाने माने वकील प्रताप मेहता से मुलाकात की जो कि वकालत के पेशे में उज्जैन का गौरव है :-
प्रश्न 1. आपके पास कौन कौन से दायित्व रहे है ?
●1971 में आपने वकालत के अपने स्वर्णिम कैरियर की शुरुआत की ।
●2002 में स्टेट बार कॉउंसिल के मेंबर पहली बार चुने गए और जब से लगातार अब तक स्टेट बार कॉउंसिल के आप मेंबर है ।
●2013 में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के मेंबर चुने गए ।
◆ स्टेट बार कॉउंसिल के आप को-चेयरमैन भी रहे ।
◆स्टेट बार कॉउंसिल की फाइनेंस कमिटी के आप अध्यक्ष भी रहे ।
◆ आपके प्रयासों से ही मृत्यु  उपरांत वकीलों के परिवारों को जो राशि पहले 15 हजार रुपए मिलती थी वह अब 2.5 लाख रुपये कर दी गई है। 
◆ बार काउंसिल ऑफ इंडिया में एसोसिएट मैनेजिंग ट्रस्टी का दायित्व का निर्वहन आपने किया है ।
●बार काउंसिल ऑफ इंडिया कि ओर से आपने स्पेन ,श्रीलंका, दुबई और स्कॉटलैंड की विदेश यात्रा की हैं ।
●गत चुनाव में 2000 वोट प्रथम वरीयता के आपको प्राप्त हुए थे ।
2. 17 जनवरी के चुनाव को लेकर आपकीं तैयारी कैसी है ?
चुनाव की तैयारी पूर्ण हो चुकी है अब सब मतदाताओं के हाथ मे है । हमेशा से उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है इस बार भी आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा ऐसी आशा है । 
3. आप किन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे है ? वकील आपसे क्या उम्मीद कर सकते है ?
●मध्यप्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अतिशीघ्र लागू करवाना ।
● वकीलों से मध्य प्रदेश में लिए जाने वाले टोल टैक्स को फ्री  करवाना ।
● जिला न्यायालय परिसर में स्वास्थ केंद्र की सुविधा उपलब्ध करवाना ।
● नवागत अभिभाषको को मुख्यमंत्री नवीन अधिवक्ता कल्याण योजना 2012 के अंतर्गत वर्तमान में दी जाने वाली राशि रुपए 12 हजार से बढाकर रुपए 25 हजार करवाना ।
● अभिभाषकों एवं उन पर आश्रितो के लिए स्वास्थ बीमा की सुविधा उपलब्ध करवाना ।
● वरिष्ठ अभिभाषकों को राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा दी जाने वाली सम्मान निधि रुपए 10,000 से बढ़ाकर 2 लाख करवाना ।
● अभिभाषकों लिए पेंशन का प्रावधान ।
● वकीलों के गंभीर बीमारी मद एवं मृत्यु दावे के राशि में वृद्धि करवाना ।
● केंद्र सरकार के वार्षिक बजट में रुपए 5000 करोड़ का प्रावधान करवाना ।
● नए अभिभाषकों को शुरुआती 2 साल तक रुपए 5000 रुपए प्रतिमाह वजीफा ।
●सरकार से अभिभाषकों की कॉलोनी /मकानों हेतु सस्ती दरों पर जमीन उपलब्ध करवाना ।
प्रश्न 4. आपका मतपत्र में क्रमांक क्या है ?
मेरा क्रमांक 75 है ।
प्रश्न 5. आप मतदाताओं से क्या अपील करना चाहते है ?
मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के संपन्न विगत चुनावों में आपका स्नेह,सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद मुझे सदैव प्राप्त हुआ है । इसके लिए में आपके प्रति कृतज्ञ हूँ ।  मेरे द्वारा अभिभाषकों के हित मे किए जाने वाले प्रयास एवं निर्णय के लिए मैं सदैव संकल्पित और समर्पित रहा हूं । मैं पुनः मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य के रूप में आपके सहयोग ओर समर्थन की अपेक्षा करता हूं ।


लेखक :- मिलिन्द्र त्रिपाठी