उज्जैन। तात्कालीन नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने जो पिछले साल स्वच्छता मिशन में फर्जी बिल मेक कंस्ट्रक्शन ठेकेदार के रोके गए थे वह बिल हाट बाजार के काम में करीबन रू. 1200000 का बिल चढ़ा दिया गया जबकि आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जांच करने पर फर्जी बिल होने से सभी बिल रोके गए थे एवं सभी 12 फाइल दो दो लाख रुपए की बनाई गई थी आज या कल में हाट बाजार के रू. 3500000 के बिल को छप्पन लाख किया गया जिसका भुगतान आज या कल में होने की संभावना है उसे नगर निगम आयुक्त ऋषि गर्ग द्वारा तुरंत रोका जाना होगा, नहीं तो भ्रष्ट ठेकेदार लाखों रुपए का फर्जी भुगतान ले लेगा यह ठेकेदार पीयूष भार्गव का पार्टनर है इसी ने पूरे सिंहस्थ में भार्गव के साथ करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया एवं पंचक्रोशी में शौचालय निर्माण मैं भी लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया महाकाल मंदिर के पास लाइट के काम का लाखों रुपए का फर्जी भुगतान लिया यह निगम का भ्रष्ट ठेकेदार है एवं इसने अपने मेक कंस्ट्रक्शन का पता भी गलत लिखा रखा है जिसे इसे कोई भी पकड़ नहीं सकता यह कंठाल पर रहता है एवं इसकी गैस एजेंसी पीयूष भार्गव के खेत पर है जहां से यह शादी पार्टी में हजारों टंकिया ब्लैक करता है इसकी तत्काल एफ आई आर दर्ज होना चाहिए।
उड़ती खबर ..... नगर निगम आयुक्त गर्ग ने सक्रियता ना दिखाई तो हो जाएगा फर्जी बिलों का भुगतान