सुप्रीम कोर्ट के फैसले का खुलेआम अपमान करता फरहान आजमी और खुद को गद्दार साबित करता ओवैसी का बयान


 कभी - कभी नेता बिना सोचे समझे बयान दे देते है जिसका अर्थ निकाला जाए तो अनर्थ निकलता है । राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट फैसले के बाद पूरे देश ने फैसले का स्वागत किया और उसे स्वीकार किया था । उस समय उद्दव ठाकरे अयोध्या जाना चाहते थे लेकिन गठबंधन के डर से और सरकार बनाने के लालच से नही जा पाए थे । लेकिन अभी - अभी उन्होंने एलान किया कि में अयोध्या जाऊंगा । फिर क्या था उनके बयान पर पलटवार किया उनकी ही सरकार के समर्थक के बेटे ने सपा विधायक अबु आजमी के बेटे फरहान ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर बयान दिया है। मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए फरहान ने कहा, 'अगर उद्धव ठाकरे अयोध्या जा रहे हैं, तो मैं भी जाऊंगा। हम सब जाएंगे। मैं गठबंधन के नेताओं को भी आमंत्रित करूंगा। मेरे पिता भी जाएंगे। उद्धव ठाकरे राम मंदिर बनाने जाएंगे, लेकिन हम बाबरी मस्जिद बनाने के लिए जाएंगे। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं।' 


  इसका अर्थ हुआ कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का यह बिगड़ैल शहजादे ने विरोध कर दिया वो भी खुले आम मंच से और साथ ही उद्दव ठाकरे के बारे में और भी चुभने वाली बातें कही फरहान ने कहा, 'नरेंद्र मोदी के नाम पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने वोट हासिल किए। अब वह उन्हें छोड़कर राकांपा और कांग्रेस के साथ मिल गए। मैं आपको बता रहा हूं कि उनकी सरकार 6 से 8 महीने से ज्यादा नहीं चलेगी।' लेकिन कुर्सी के लालच में शिवसेना ने फरहान के बयान को निजी बयान कहकर पल्ला झाड़ दिया । प्रतिउत्तर में उसे कोई उत्तर नही दिया कुर्सी की मोह माया को समझा जा सकता है । 
      अब बात आती है दूसरे बयान की अनुराग ठाकुर के बयान पर बिना सोचे समझे भूचाल आया हुआ है । बीजेपी नेता और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक नारा लगवाते सुनाई दे रहे हैं। 


  वीडियो में अनुराग ठाकुर मंच से नारे बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 'देश के गद्दारों को...। जिसके बाद मंच के नीचे मौजूद लोग 'गोली मारो..सा.....' बोलते हैं। 
 नारे पर गौर कीजिए :- 
    अब विषय यहां पर शुरू होता है अनुराग ठाकुर ने जो कहाँ देश के गद्दारों को ..... तो विचार करने वाली बात है उन्होंने यहां देश के गद्दार शब्द का प्रयोग किया है । इस शब्द से मिर्ची उन्हें लगनी थी जो देश के गद्दार होते लेकिन यहां मामला तूल पकड़ गया और ओवैसी ओर कपिल सिब्बल चीखने लगे । अरे तो क्या ओवैसी और कपिल सिब्बल खुद को गद्दार समझते है ? जब अनुराग कह रहे है देश के गद्दारों को तो नीचे से जनता कह रही है गोली मारो सा....... को । इसमें अनुराग ने गोली मारने की बात नही कही वो बात तो जनता कह रही है और देश के गद्दारों की क्या पूजा की जाए ? क्या उनको सम्मान दिया जाए ? अरे देश के गद्दारों को तो गोली ही मारनी पड़ेगी । जब बात देश के गद्दारों की है तो कुछ लोग देश के गद्दारों के पक्ष में कूद पड़े । मतलब आप सिद्ध क्या करना चाहते है कि आप गद्दार हो ? 
  गद्दारों वाले बयान पर ओवैसी को क्यो लगी मिर्ची -: 
   नागपाड़ा के झूला मैदान में वॉइस ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,'मैं आपको चुनौती देता हूं अनुराग ठाकुर, आप देश में कोई जगह बताएं जहां आप मुझे शूट करेंगे और मैं आने के लिए तैयार हूं। आपके बयान मेरे दिल में डर नहीं पैदा करते हैं । यहां विचार करने वाली बात है कि अनुराग गद्दारों को सूट करने की बात कह रहे थे फिर उनके बयान पर तो गद्दारों को मिर्ची लगनी चाहिए थी । यह मिर्ची ओवैसी को क्यो लग गयी ? इसका अर्थ तो कुछ अलग ही हुआ ? 
   अमित शाह के बयान का करंट :- कल दिल्ली चुनाव पर अमित शाह का बयान आया कि 8 फरवरी को कमल के निशान पर तो आप बटन दबाओगे ही लेकिन बटन इतनी जोर से दबाना की बटन यहां दबे और करंट शाहीनबाग में लगे । जिस पर शाहीनबाग में कब्जा करके बैठे लोग तिलमिला गए है । तिलमिलाए लोगो की प्रतिक्रिया भी कल एक टीवी चैनल ने प्रसारित की जिसे सम्पूर्ण देश ने देखा