देशद्रोही शरजील इमाम का काम तमाम, गिरफ्तारी के बाद महिला थाने में रखा गया


देशद्रोही शरजील ने 16 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के ख़िलाफ़ AMU में आयोजित प्रोटेस्ट में हिस्सा लेते हुए देश-विरोधी बातें कही थीं,भाषण के वीडियो के आधार पर उसके ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया था,इसी केस में देशद्रोही शरजील को बिहार में गिरफ्तार किया गया । जेएनयू के छात्र देशद्रोही शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया। देशद्रोही शरजील ने पुलिस के डर के कारण पहचान छिपाने के लिए बाल व दाढ़ी छोटी करा ली थी। पुलिस ने वह कार भी जब्त कर ली जिससे यह देशद्रोही भागने की तैयारी में था। कल देर शाम पुलिस ने उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के समक्ष पेश कर 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लिया। देशद्रोही का मेडिकल कराने के बाद पटना ले जाया गया। उसे महिला थाने में रखा गया था। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील के पैतृक आवास काको में सोमवार की रात छापेमारी कर उसके भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था और उसकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही थी. गौरतलब है कि शरजील के खिलाफ अरुणाचल, असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज किए थे, तभी से शरजील फरार चल रहा था.



महिला थाने में रातभर करवटे बदलकर सो नही पाया देशद्रोही - शरजील गिरफ्तारी के बाद से परेशान है पुलिस ने उसके मोबाइल को भी खंगाला जिससे वो ओर अधिक परेशान नजर आया ।


एक देशद्रोही के साथ खड़ा नजर आया दूसरा देशद्रोही -: कन्हया कुमार ने कहा है कि शरजील पर राजद्रोह के तहत कार्यवाही करना गलत है । जो स्वयं गलत कार्यो में लिप्त रहता है वो अब सरकार के आगे कठोर कार्यवाही न करने के लिए गिड़गिडा रहा है अपने दोस्त के लिए रहम की भीख मांग रहा है ।



क्या कहाँ था देशद्रोही ने -: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पीएचडी छात्र. 16 जनवरी को इस देशद्रोही ने बयान दिया था. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में. AMU के कुछ छात्र नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान देशद्रोही शरजील ने देश विरोधी बातें कहीं.
बिहार का ही एग्जांपल दूंगा. हर रोज एक-दो बड़ी रैली होती है. कन्हैया वाली रैली देख लीजिए. पांच लाख लोग थे उस रैली में. मसला सिर्फ इतना-सा है और ये मैं पहले भी कह चुका हूं. पांच लाख लोग हमारे पास ऑर्गनाइज हों, तो हम हिन्दुस्तान और नॉर्थ-ईस्ट को परमानेंटली कट कर सकते हैं. परमानेंटली नहीं कर सकते, तो कम से कम एकाध महीने के लिए तो कर ही सकते हैं.असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है. असम और इंडिया कटके अलग हो जाएं, तभी ये हमारी बात सुनेंगे. असम में मुसलमानों का जो हाल है, वो आपको पता है. CAA, NRC हो चुका है वहां. डिटेंशन सेंटर में पहले ही लोग जा रहे हैं. वहां तो कत्लेआम चल रहा है. पता चला कि 6-8 महीने में सारे बंगालियों को मार दिया गया. चाहे हिन्दू हो या मुसलमान. अगर हमें असम की मदद करनी है, तो असम का रास्ता बंद करना होगा फौज के लिए. बंद कर सकते हैं, क्योंकि चिकननेक मुसलमानों का है. वो जो इलाका है, मुस्लिमों का है.


भारत की एकता के दुश्मन है देशद्रोही छात्र -: ऐसे देशद्रोही छात्र जो सरकार के पैसों से पढ़ाई करते है ओर सब्सिडी पर जीवन जीते है । समय समय पर जहर उगलते है ऐसे छात्रों पर कड़ी एवं सख्त कार्यवाही करनी चाहिए हो सके तो ऐसे लोगो को जनता के हवाले कर देना चाहिए ।


बड़ी बड़ी बातों की निकली हवा  -:
देशद्रोही शरजील जो कागज न  दिखाने की बड़ी - बड़ी बात कर रहा था वो जमानत के लिए सारे कागज दिखाता फिर रहा है। इनकी बातों में आने वाले लोगो के लिए यह सबक है । यही इनकी वास्तविकता है ।



दिल्ली पुलिस को मिला देशद्रोही गद्दार शरजील का ट्रांजिट रिमांड


गिरफ्तारी के बाद शरजील को जहानाबाद की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है , जिसके बाद उसे दिल्ली लाया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली पुलिस के डीसीपी (क्राइम) राजेश देव ने बताया कि शरजील को दिल्ली लाने की प्रक्रिया चल रही है और उसे वहां से जल्द से जल्द सबसे छोटे रूट से दिल्ली लाया जाएगा। बता दें कि शरजील के खिलाफ दिल्ली, यूपी, असम अरुणाचल और मिजोरम में देशद्रोह का केस दर्ज हुआ है। आमजनता इस देशद्रोही को यूपी पुलिस को सौपने की मांग कर रही है l 


गद्दार के वकील का दावा हुआ हवा :- 



गद्दार के वकील ने दावा किया था की उसने सरेंडर किया है जबकि वास्तविकता में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था l दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम के वकील के उस दावे को खारिज किया है कि उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सरेंडर कोर्ट के सामने होता है, उसे गिरफ्तार किया गया है।