★निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि वह ऐसा सुझाव देने वाली कौन होती हैं, भगवान भी कहे तो माफ नहीं करूंगी।
★भाजपा नेता विजय गोयल का आरोप अरविंद केजरीवाल को प्रिय वकील है इंद्रा जय सिंह
★विजय गोयल का आरोप 5 साल में दिल्ली सरकार के मुकदमो के नाम पर वकील इंद्रा जय सिंह को उपकृत किया गया है ?
★वकील महोदया ट्रोल होना शुरू आमजन ने लिया निशाने पर
मेडम जी भारत बदल गया है हमने गद्दारों ,आतंकवादियों ,बलात्कारियों को माफ करना बंद कर दिया है । पूरे देश मे इंद्रा जय सिंह का विरोध होने लगा है आम जन कह रहे है कि जब इंद्रा गांधी की मौत हुई थी जब क्यो माफी का सुझाव नही दिया गया था ? तब क्यो लोगो को जिंदा जलाया गया था ? वही भाजपा नेता विजय गोयल ने वकील इंद्रा को अरविंद केजरीवाल का सबसे खाश बताया और आरोप लगाते हुए कहा है कि इंदिरा दिल्ली सरकार की वकील के तौर पर 5 साल में आर्थिक रूप से उपकृत की गई है । वही कुछ आम नागरिक उन्हें वामपंथी विचारधारा का प्रेरित वकील बता रहे है । बलात्कार जैसे घिनोने अपराध पर माफी की बात करना भी एक तरह की बेशर्मी है । सोनिया गांधी के मामले से इस मामले की तुलना करना भी गलत है सोनिया गांधी का कदम राजनीतिक नफा नुकसान को देखकर उठाया गया कदम कहा जाता है वही निर्भया की माँ लाचार तंत्र से ग्रस्त होकर परेशान होकर राजनीतिक दलों और नेताओं से नफरत करती है । इतने गम्भीर मामले पर 7 साल से अधिक वक्त गुजर गया अब भी ऐसे राय देने वाले वो ही लोग हो सकते है जिन्हें बलात्कारियों से प्यार है । मेडम जी तरस इंशानो पर खाया जाता है वहसी दरिंदो जानवरो पर नही । यदि आपको कोई कुत्ता काटने लगे तो आप उसे पुचकार नही सकती स्वयं को कटा नही सकती एक लात आपको मारने की हिम्मत करनी ही पड़ेगी । अफसोस आप व्यवहारिकता के जीवन का सामना नही कर पाई केवल आपके बाल सफेद हुए है । वास्तविकता में आप एक तरह की विचलित महिला प्रतीत हो रही है ।
पहले आपको बताते है आखिर इंद्रा जय सिंह ने क्या कहा:-
"मैं आशा देवी का दर्द पूरी तरह से समझ सकती हूं। मगर मैं उनसे अपील करती हूं कि वे सोनिया गांधी का अनुसरण करें, जिन्होंने नलिनी (पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी) को माफ कर दिया। वे उसके लिए मौत की सजा नहीं चाहतीं। हम सभी आपके साथ हैं, लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं।’’
निर्भया की माँ ने करारा जवाब दिया :-
’’इंदिरा जयसिंह के बयान पर निर्भया की माँ ने कहा, “मुझे ऐसा सुझाव देने वालीं इंदिरा जयसिंह कौन होती हैं? पूरा देश चाहता है कि दोषियों को फांसी दी जाए। उसके जैसे लोगों की वजह से दुष्कर्म पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता। विश्वास नहीं होता कि उन्होंने इस तरह का सुझाव दिया। मैं सुप्रीम कोर्ट में उनसे कई सालों तक मिली। उन्होंने एक बार भी मेरे बारे में नहीं सोचा और आज वे दोषियों के लिए बोल रही हैं। ऐसे लोग दुष्कर्मियों का समर्थन करके आजीविका चलाते हैं, इसलिए रेप की घटनाएं बंद नहीं हो रहीं।”
राजेन्द्र कुमार मिश्रा ट्वीट करते हुए कहते है कि
SC की वरिष्ठ वकील, वामपंथी लिबरल नारी
इन्दिरा जय सिंह,निर्भया की माँ से अपील कर
रही कि दरिंदों को माफ़ कर दो।सोनिया की तरह बड़ा दिल दिखाओ।मैडम सिंह, सोनिया ने तमिल वोटों और सत्ता के लालच में माफ़ किया
निर्भया की माँ को सत्ता नहीं चाहिए।अपना ज्ञान
पास रखो।
#JusticeForNirbhaya
गौरव झा ने ट्वीट करते हुए कहा कि इंदिरा जय सिंह जिस सोनिया गाँधी का उदाहरण दे रही है, वो भूल गई इंदिरा गाँधी के हत्या के बाद सिखों के साथ क्या हुआ था, ये क्षमा ज्ञान राजीव गाँधी को
देती इंदिरा जय सिंह, शायद नाम एक होने के वजह से
बात मान लेते राजीव गाँधी ।
ओम प्रकाश जी ने ट्वीट कर जवाब दिया -:
इन्दिरा जय सिंह! आप गलत हैं, दया दयावानों पर की जाती है , हिंसक जानवरों पर नहीं ।अपनी राय अपने पास रखिये ।
आचार्य विमल शुक्ल ने ट्वीट कर कहा कि इन्दिरा जय सिंह की बेटी या खुद इसके साथ वह सब कुछ हो जो निर्भया के साथ हुआ ताकि यह उन्हें माफ कर के ,ईश्वर इसकी मनोकामना पूरी करे ।
हरिशंकर त्रिपाठी ने ट्वीट किया कि इंदिरा जय सिंह जैसे अर्बन नक्सलियों को बलात्कारियों ,नक्सलियों, देशद्रोहियों और आतंकवादियों से विशेष प्रेम हैं , इन अर्बन नक्सलियों की वजह से ही अपराधियों और बलात्कारियों का मनोबल ऊंचा रहता है ।
ज्योत्सना बेदी ट्वीट करते हुए लिखती है की जिस माँ की बेटी का बलात्कार करके हैवानियत के साथ मार दिया गया हो उन आशा देवी जी को ये वकील @soniagandhi का उदाहरण दे रही है,वो सोनिया गाँधी जिन्होंने बटला हाउस के समय आंसू बहाए थे, 84 दंगा मामले में एक आंसूं तक नहीं बहा, इंसाफ तो दूर की बात
#thinkbeforeyouspeak
इंदिराजयसिंह
कृष्णा तिवारी ट्वीट करते हुए लिखते है
बिल्कुल बहुत ही निंदनीय बात कही है इंदिरा जय सिंह के द्वारा आपने एक माँ के दर्द को नही समझ आपने इस बेटी के दर्द को महसूस तक नही किया और आप इन हैवानो की तरफ से उन्हें माफ करने की बात करती है, क्यों अनुकरण करे ओ सोनिया गांधी का ओ अनुकरण करेंगी रानी लक्ष्मी बाई जी का इंसाफ चाहिए ।
शीतल जयासवाल ट्वीट करते हुए लिखती है कि वामपंथी वकील इंदिरा जय सिंह की निर्भया की माँ को सलाह..सोनिया गाँधी की तरह दोषीयो को माफ़ कर दे,तो सुन इंदिरा जय सिंह भगवान ना करे कलको तेरी बेटी साथ भी निर्भया जैसा ही कुछ हो जाय और हम कहे इंदिरा..दोषीयो को माफ़ कर दे तब तुझे कैसा लगेगा??
#NirbhayaCase
@KapilMishra_IND
सूरज कुमार नामक ट्विटर यूजर लिखते है
#indrasing ji माफी मांगो
मै इंदिराजयसिंह की उस सलाह की कड़ी निंदा करता हूँ,जिसमें उन्होनें निर्भया जी की माँ को उन दरिन्दों को माफ करने की बात की,कितना शर्म की बात है;एक शिक्षित वरिष्ठ महिला वकिल, महिला के दर्द को नही समझ सकती। इन्दिरा सिंह जी माफी मांगो... माफी मांगो......
(ट्विटर के विचार आमजन के विचार है वर्तनी त्रुटि की संभावना है )
सन्दर्भ ट्विटर सोशल मीडिया बेबसाइट
(लेखक मिलिन्द्र त्रिपाठी )