आसिफ शेख बने शहंशाह, अपने किरदार ‘कल्लू’ के लिये अमिताभ बच्चन से प्रेरणा ली


इंदौर। मेगास्टार, अमिताभ बच्चन कई लोगों के लिए प्रेरणा रहे  हैं। इन लोगों में एक और नया नाम  जुड़ रहा है और वह हैं &TV के जाने-माने शो “भाबीजी घर पे हैं” में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभा रहे हमारे अपने आसिफ शेख। इस शो के आगामी एपिसोड में एकबार फिर दर्शकों के मनोरंजन के लिए वह एक विशेष अवतार लेंगे, जो किसी और से नहीं बल्कि बिग बी के मशहूर ‘शहंशाह’ फिल्म से प्रेरित हैं।


इस विशेष प्लॉट में, दर्शकों के पसंदीदा अभिनेता ‘आसिफ शेख’एक दोहरी भूमिका में नजर आयेंगे। इनमें से एक विभूति है और दूसरा उनके हमशक्ल कल्लू बदमाश के रूप में दिखाया जाएगा। कल्लू का लुक अमिताभ बच्चन के शहंशाह लुक से मिलता जुलता होगा। इस लुक के बारे आसिफ शेख कहते हैं, “मुझे दाढ़ी वाला लुक पसंद है और जब कल्लू का किरदार सामने आया तो मैंने इसकी प्रेरणा अमिताभ जी के शहंशाह से लेने का फैसला किया। एक ऑटो रिक्शा के पीछे लगे मूवी पोस्टर को देखने के बाद मैंने फैसला किया की कल्लू का लुक कैसा होना चाहिए और प्रोडक्शन हाउस का बहुत बहुत शुक्रिया कि वह तुरंत सहमत हो गये।”


आसिफ ने बताया, “मुझे लगा कि शहंशाह का व्यक्तित्व एक मजबूत पुरुष का सटीक प्रतिनिधित्व है। हालाँकि, कल्लू एक हास्य किरदार है, मैं चाहता था कि उसके व्यक्तित्व में हास्य के साथ साथ थोड़ी मजबूती भी दिखे। इसमें कोई शक नहीं कि यह किरदार निभाने के नजरिये से बहुत दिलचस्प था और इस दौरान मुझे अपनी आवाज बदलने का मौका मिला, जिससे भारीपन आ सके।”


आगामी एपिसोड में, खरीदारी करते समय अनीता के बैग में एक अनजान व्यक्ति एक पेन ड्राइव रख देता है। एक कुख्यात डॉन और उसकी टीम के सदस्य पेन ड्राइव पाने के लिए उसका पीछा करते हैं, लेकिन विभूति को देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं, जो उनके टीम के एक सदस्य जैसा दिखता है। खोई हुई पेन ड्राइव का पता लगाने के लिए, गुंडे विभूति का अपहरण कर लेते हैं और उसकी जगह उसके हमशक्ल कल्लू को भेज देते हैं। कल्लू जिसे स्पीकिंग डिसेबिलिटी है, विभूति के सामान्य जीवन जीने का ढोंग करता है। इस दौरान वह न केवल अनीता के साथ रह रहा है बल्कि अंगूरी भाभी के साथ फ्लर्ट और दुव्र्यवहार भी कर रहा है। कल्लू के जीवन में तब मोड़ आता है, जब अंगूरी और अन्य लोगों के प्रति उसके व्यवहार के कारण अनीता को उस पर शक होने लगता है।


और अधिक जानने के लिये देखते रहिये “भाबीजी घर पर है”, हर सोमवार से शुक्रवार 
रात 10रू30 बजे केवल &TV पर