खबर बनाने गए पत्रकारों पर सरपंच पति व पुत्र ने किया हमला
उज्जैन/बडऩगर (संवाददाता द्वारा)। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कवरेज करने जाता है और भ्रष्टाचार को उजागर करता है शासकीय भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने के लिए उन पर जानलेवा हमले करवाते है। ऐसा बडनगर तहसील के ग्राम किलोली में देखने को मिला जहां पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दो पत्रकार ग्राम पंचायत किलोली में हुए भ्रष्टाचार की पड़ताल करने गए थे और सरपंच सचिव द्वारा किया गये भ्रष्टाचार की जानकारी ग्रामीणों से ले रहे थे तभी वहां पर सरपंच पति ओंकार सिंह पिता जुझार सिंह आया और पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौच करने लगा पत्रकार जब अपना वाहन लेकर जा रहे थे तभी सरपंच का पुत्र गोवर्धन सिंह अपनी बुआ के लडक़े नरेंद्र सिंह पिता देव सिंह डोडिया के साथ मोटरसाइकिल पर आया और मीडिया कर्मियों के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर पत्रकारों के साथ गाली-गलौच व धक्का-मुक्की करने लगा और पत्रकार मयंक गुर्जर खबर हंड्रेड के जिला ब्यूरो चीफ एवं आईबीएन 9 न्यूज़ चैनल के जिला रिपोर्टर अजय नीमा निवासी उज्जैन के साथ हाथापाई कर मीडिया कर्मियों को उनकी बाइक से गिरा दिया जिससे उन्हें चोटें आई है पत्रकारों ने इंगोरिया थाने पर पहुंचकर सरपंच प्रतिनिधि ओंकार सिंह पिता जुझार सिंह ,गोवर्धन सिंह पिता ओंकार सिंह ,नरेंद्र सिंह पिता देव सिंह निवासी किलोली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है आरोपी की गिरफ्तारी की शीघ्र की जाएगी अब सवाल ये उठता है कि पत्रकार अपनी सुरक्षा के लिए कब तक जूझते रहेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ को शीघ्र ही पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए जिससे पत्रकारों पर हमले रोके जा सके अन्य प्रदेशों की सरकार द्वारा सुरक्षा कानून लागू किए जा चुके हैं लेकिन मध्यप्रदेश में अभी तक पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया गया है जिसके कारण पत्रकारों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहा है कई हमले में पत्रकारों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी और उज्जैन जिले में इस वर्ष कई पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो चुके हैं लेकिन शासन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है अब देखना यह होगा कि लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले लेकर प्रदेश सरकार क्या कदम उठाती है?
इनका कहना
आज ग्राम किलोली में पत्रकार मयंक गुर्जर और अजय नीमा किसी शमशान के घोटाले की खबर बनाने गए थे इसी दौरान सरपंच पति ओंकार सिंह पिता जुझार सिंह और उनके पुत्र गोवर्धन सिंह द्वारा मार- पीट व गाली गलौच की पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
- रविंद्र बारिया, थाना प्रभारी इंगोरिया